डॉ. डीसी पसबोला को मिला प्रतिष्ठित राष्ट्रीय योगरत्न सम्मान

देहरादून के डॉ. डीसी पसबोला को वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय योगरत्न सम्मान 2025 प्रदान किया गया है। सम्मान उन्हें योग, प्राणायाम एवं ध्यान के क्षेत्र में विशेषज्ञता तथा उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। ऐसे में डॉ. पसबोला यह सम्मान पाने वाले उत्तराखंड के पहले चिकित्सक बन गये हैं। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष द फेयर विजन फाउंडेशन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश की ओर से प्रदान किया जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. डीसी पसबोला आयुष विभाग उत्तराखंड के अन्तर्गत जिला देहरादून में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चिकित्सा अधिकारी (मेडिकल आफिसर) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें 21 वर्षों का आयुर्वेद चिकित्सा का अनुभव तो है ही, साथ ही इतने ही वर्षों का योग, प्राणायाम एवं ध्यान का भी अनुभव प्राप्त है। उनके चिकित्सालय में प्रातः नित्य योगाभ्यास किया एवं करवाया जाता है। इस प्रकार से उनके द्वारा आयुर्वेद एवं योग के द्वारा स्वस्थ के स्वास्थ्य की रक्षा एवं रोगियों के रोगों में प्रभावी चिकित्सा सेवा प्रदान की जाती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. पसबोला को यह सम्मान योग, प्राणायाम, ध्यान (माइंडफुलनेस) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं जागरूकता, इस क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं इन कार्यों का डिजिटल एवं सोशल मीडिया माध्यमों से बेहतरीन प्रचार प्रसार के लिए उत्कृष्ट मीडिया मेनेजमेंट के आधार पर प्रदान किया गया है। डॉ. पसबोला को इसी वर्ष काशी हिन्दी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा आयुर्वेद एवं योग के क्षेत्र में विशेषज्ञता तथा उल्लेखनीय योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट (Honorary Doctorate) की उपाधि प्रदान कर सम्मानित भी किया जा चुका है। जो कि उनके इस क्षेत्र में महारत तथा लोकप्रियता का भी सूचक है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।