दिल्ली-एनसीआर में महंगाई की दोहरी मार, पेट्रोल डीजल के साथ ही मदर डेयरी दूध के दाम बढ़े
पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने की वजह से देश में सभी चीजें महंगी हो रही हैं। अब मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर और अन्य शहरों में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।

अब मदर डेयरी के एक लीटर टोकन मिल्क की कीमत 42 रुपये से बढ़कर 44 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। वहीं फुल क्रीम मिल्क 55 रुपये से बढ़कर 57 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 47 रुपये लीटर मिलने वाला काउ मिल्क 49 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल डीजल के दाम
देश में पेट्रोल और डीजल कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। तेल कंपनियों ने शनिवार यानी 10 जुलाई को एक बार फिर तेल के दामों में बढ़ोतरी की है। आज पेट्रोल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, जबकि डीजल 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, ताजा वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 100.91 रुपये और डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले, शुक्रवार को ईंधन की कीमतें स्थिर रहीं। शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल क्रमश: 100.56 प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर था।
अन्य शहरों में दाम
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 106.93 रुपये, जबकि एक लीटर डीजल की कीमत बढ़कर 97.46 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम क्रमश: 101.01 रुपये और 92.97 रुपये, चेन्नई में खुदरा बाजार में पेट्रोल 101.67 रुपये लीटर और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। देश के चार प्रमुख मेट्रो शहरों समेत कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम साल 2021 में बेतहाशा बढ़े हैं। अगर जनवरी से अब तक की तुलना करें तो पेट्रोल की कीमतों में ही 18 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है, जबकि डीजल भी करीब 16 रुपये उछला है।
ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल का रेट
आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड लिखकर मैसेज भेजना होगा। डीलर का कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।