127 बार रक्तदान करने वाले दून के समाजसेवी योगेश अग्रवाल गोवा में भारतीय समाज रत्न से सम्मानित
देवभूमि उत्तराखंड में देहरादून निवासी योगेश अग्रवाल को ग्लोबल स्कोलर्स फाउंडेशन गोवा की ओर से भारतीय समाज रत्न से नवाजा गया। पुरस्कार वितरण समारोह गोवा में आयोजित किया गया। भारत में साहित्य, शिक्षा एवं सामाजिकता के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बना चुकी ग्लोबल स्कोलर्स फाउंडेशन गोवा की ओर से योगेश अग्रवाल को समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़चढ़कर भागी दारी के लिए ये सम्मान दिया गया है।योगेश अग्रवाल देहरादून में विभिन्न सामाजित गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं। वह 127 बार रक्तदान कर चुके हैं। साथ ही वह धार्मिक व सामाजिक संगठनों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। कोरोनाकाल में जब लोग घरों से नहीं निकल रहे थे, उस दौरान उन्होंने विभिन्न संगठनों के माध्यम से लोगों की मदद की। गोवा में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि नासा के वरिष्ठ शोध वैज्ञानिक टीएन सुरेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि कामनवैल्थ विश्विद्यालय, किंगडम ऑफ टोंगा के कुलपति डॉ रिपुरंजन सिन्हा, कामनवैल्थ व्यवसायिक विश्विविद्यालय के संस्थापक डॉ राकेश मित्तल की गरिमाययी उपस्थिति में योगेश अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वालो में देश के अनेक लोगों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में भारतीय समाज रत्न, भारतीय ज्ञान रत्न, भारतीय खेल रत्न, भारतीय समाज रत्न सहित अनेकों अलंकरणों से अपने अपने क्षेत्र की हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ टीएन सुरेश ने कहा किसी के जीवन को अपना खून देकर उसके जीवन को बचाने का कार्य निस्वार्थ भाव से करना बहुत बड़ा नर सेवा नारायण कार्य है। 127 बार रक्तदान दान करने वाले योगेश अग्रवाल आज हम सबके लिए प्रेरणा बन गये हैं।





