दून की क्षतिग्रस्त सड़कों का जल्द हो निर्माण, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष को लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यो के चलते देहरादून की सड़कों का बुरा हाल है। भारी बरसात के कारण शहरी क्षेत्र की सड़कों पर जगह-जगह पानी जमा होने के कारण यातायात में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देहरादून महानगर की लगभग सभी सड़कें खस्ताहाल हैं। कहीं सीवर लाईन के नाम पर तो कहीं घर-घर नल योजना के नाम पर सड़कें बुरी तरह खुदी हुई हैं। सड़कों की खुदाई के कारण उनका मलवा नालियों में भरा हुआ है। इसके कारण बरसात का पानी सड़कों पर फैल रहा है। शहर की कई मुख्य सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आएदिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। प्रिस चौक, आराघर चौक जैसे मुख्य चैराहों पर लोगों को भारी जलभराव के चलते आवागमन में जोखिम उठाना पड़ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लालचन्द शर्मा ने कहा कि दर्शन लाल चौक से लेकर महन्त इन्द्रेश चिकित्सालय तक पूरी सड़क जगह-जगह टूटी हुई है। इसमें लोगों को घंटो जाम का सामना करना पड रहा है। नेहरू कॉलोनी, धर्मुपर, आराघर से प्रिंस चैक और प्रिंस चैक से निरंजपुर मंडी तक सड़कों का बुरा हाल है। सीवर लाईन खुदाई के कारण करनपुर क्षेत्र में भी सड़कों की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। इसके अलावा श्रीदेव सुमन नगर, कृष्ण नगर, पण्डितवाड़ी, कांवली रोड के साथ ही खुडबुड़ा क्षेत्र में आंतरिक सड़कों के हालात भी दयनीय बने हुए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि पेयजल लाईन के नाम पर की गई खुदाई के कारण प्रेमनगर से ठाकुरपुर, मोहनपुर की तरफ जाने वाली सड़क तथा रायपुर रोड में चूनाभट्टा तक रोड लोगों के लिए आफत बनी है। उन्होंने यह भी कहा कि देहरादून शहर के मुख्य बाजार पलटन बाजार में टाइल्स रोड के कारण जगह-जगह भारी जलभराव देखने को मिल रहा है। ऐसे में स्मार्ट सिटी के कामों पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि बरसात का मौसम समाप्त होने जा रहा है, परन्तु सड़कों की मरम्मत के नाम पर केवल कुछ स्थानों में व्रिक ईट से मरम्मत कर सड़कों को और भी बदसूरत बना दिया गया है। आगामी माह में त्यौहारों का सीजन शुरू होने वाला है। इसके चलते नवरात्र और दीपावली के दृष्टिगत शहरों मे आवागमन भी बढ़ जाएगा। इसी के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि नवरात्र एवं दीवाली पर्व को देखते हुए शहर की सड़कों का शीघ्र निर्माण करवाया जाए। साथ ही ड्रेनेज सिस्टम को भी दुरुस्त करवाया जाए।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।