पोछा लगाते हुए करें ये उपाय, नहीं आएंगे कीड़े, शीशे की तरह चमकेगा फर्श
घर की हर दिन साफ सफाई भी जरूरी है। बरसात के दिनों में लोग परेशान हो जाते हैं, क्योंकि सफाई कितनी भी कर लो घर के फर्श में कीड़े मकोड़े और मक्खियां नजर आने लगती हैं। साथ ही कई बार फर्श में चमक नहीं रहती है। हम यहां कुछ उपाय ऐसे बता रहे हैं, जिसे आप पोछा लगाते हुए अपना सकते हैं। इससे घर में कीड़े मकोड़े नहीं फटकेंगे। साथ ही आपका फर्श शीशे की तरह चमकने लगेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पानी में मिलाएं सिरका
आप सबसे पहले एक बाल्टी में पानी भरें और उसमें कुछ ढक्कन सिरका डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब आप इस पानी से घर के सभी हिस्सों में अच्छी तरह पोछा लगाएं। ऐसा करने से सिरके की महक पूरे घर में हो जाएगी और बरसाती कीड़े घर के अंदर नहीं आएंगे। इसके अलावा मक्खियों से भी काफी हद तक राहत मिल जाएगी। साथ ही फर्श के दाग धब्बे भी आसानी से दूर हो जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुदीने का तेल
कीटनाशक के तौर पर आप पुदीने के तेल को भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। ये तेल चींटियों, मकड़ियों और उड़ने वाले कीड़ों को दूर करने में आपकी मदद करेगा। इसके लिए आप पानी में पुदीने का तेल मिलाकर घर में छिड़काव करें। या पोछा लगाते हुए इस पानी का उपयोग करें।
नोटः इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नीम का तेल
आप कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा के लिए नीम का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। उसमें एंटी फंगल और बैक्टीरिया रोधी तत्व होते हैं जो घर से कीड़े-मकोड़ों को दूर करने में मदद करेंगे। इसके लिए, आधा बाल्टी पानी में सात से आठ चम्मच नीम का तेल मिक्स करें और इससे फर्श पर पोछा करें। यदि घर में ज्यादा कीड़े आ रहे हैं तो उसका इस्तेमाल दिन में कई बार कर सकते हैं। तो इसके लिए आपको एक स्प्रे बोतल को दो ग्लास पानी में सात-18 चम्मच नीम का तेल मिलाकर भरना होगा। फिर इसका समय-समय पर घर पर छिड़काव करते रहें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चाय के पेड़ का तेल
मकड़ी, मक्खियां और तिलचट्टों समेत कीड़े-मकोड़ों को भगाने के लिए चाय के पेड़ का तेल इस्तेमाल करें। इस तेल में बैक्टीरिया रोधी और सूजन रोधी गुण पाए जाते हैं, जिसके कारण कीट-पतंग भागेंगे। उसके लिए, दो ग्लास पानी में दो चम्मच चाय के पेड़ का तेल मिक्स करें। फिर उसे स्प्रे बोतल में भरकर घर में छिड़काव करें। साथ ही इसका उपयोग पोछा के रूप में भी किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिनाइल का करें इस्तेमाल
आमतौर पर फिनाइल का इस्तेमाल घर की साफ सफाई के लिए किया जाता है। पोछा लगाते वक्त अगर पानी से भरी बाल्टी में कुछ ढक्कन फिनाइल को मिक्स कर लिया जाए तो यह बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट का काम करेगा। इससे घर के सभी जर्म्स खत्म हो जाएंगे और बरसाती कीड़ों से भी छुटकारा मिलेगा। फिनाइल में तेज महक होती है जिसकी वजह से मक्खियां भी घर में नहीं टिकतीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नमक, बेकिंग सोडा से करें क्लीनिंग
बरसात में अगर आप अपने घर से कीड़े मकोड़ों को दूर रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप पोछा लगाते वक्त देसी क्लीनिंग सोलूशन तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको बेकिंग सोडा, नमक और सिरके की जरूरत होगी। सबसे पहले आप एक बाल्टी में पानी भरें और उसमें 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा, 2 चम्मच नमक और 2-3 ढक्कन सिरका मिला दें। इन सभी चीजों को मिक्स कर लें और फिर किचन समेत सभी जगहों पर पोछा लगा दें। इससे आपके घर में बरसाती कीड़े मकोड़े नहीं आएंगे। साथ ही बेकिंग सोड़ा आपके फर्श को भी चमकदार बना देगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नीलगिरी ऑयल
नीलगिरी ऑयल यानी यूकेलिप्टस ऑयल का इस्तेमाल भी आप कीड़े-मकोड़ों सहित मक्खियों और मच्छरों को दूर करने के लिए कर सकते हैं। इस ऑयल में मौजूद पी मीथेन, साइट्रोनियल और डायोल जैसे तत्व कीड़े-मकोड़ों को भगाने में मददगार होते हैं। इसके लिए तीन-चार चम्मच नीलगिरी ऑयल को दो गिलास पानी में मिलाकर स्प्रे बॉटल की मदद से घर में स्प्रे कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप चाहें तो इस तेल को पानी में मिलाकर इससे फर्श पर पोछा भी लगा सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पेपरमिंट ऑयल
पेपरमिंट ऑयल यानी पुदीने का तेल भी आप कीटनाशक के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये तेल चींटियों, मकड़ियों और उड़ने वाले कीट-पतंगों को दूर भगाने में आपकी मदद करेगा। इसके लिए आप इस तेल को पानी में मिलाकर भी घर में स्प्रे कर सकते हैं। तो वहीं इस तेल को कॉटन बॉल में लगाकर दरवाजों और खिड़कियों के पास भी रख सकते हैं। साथ ही इसका उपयोग पोछा करने में भी किया जा सकता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।