केंद्रीय कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा, कैबिनेट ने तीन फीसद डीए बढ़ोत्तरी को दी मंजूरी, राज्य सरकारें भी करेंगी लागू
दीपावाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने खुशखबरी दे दी है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी बढ़ोतरी को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।
कैबिनेट की मंजूरी के बाद जब यह आदेश लागू हो जाएगा तो आज की बढ़ोतरी के बाद अब डीए 31 फीसदी हो जाएगा। इस साल जुलाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते तथा महंगाई राहत (डीआर) दर एक जुलाई से प्रतिशत 11 अंक की वृद्धि का फैसला किया था। इससे डीए की नई दर 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो गई थी। वहीं, आज डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी के साथ डीए की नई दर 31 फीसदी हो गई है। यानी कि केंद्रीय कर्मचारियों को उनके बेसिक पे का 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।
यह नई दरें 1 जुलाई, 2021 से लागू होंगी। बेसिक पे और पेंशन के मौजूदा 28 फीसद पर यह 3 फीसद अतिरिक्त देय होगा। इस निर्णय से केंद्र सरकार के 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा। इससे केंद्र सरकार के ख़ज़ाने पर हर वर्ष 9,488.70 करोड़ रुपये का भार आएगा। अमूमन केंद्रीय कर्मचारियों के पक्ष में लिए गए डीए बढ़ोत्तरी के फैसलों को राज्य सरकारें भी लागू करती हैं। ऐसे में राज्यकर्मियों को भी इसका लाभ मिल सकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।