Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 3, 2025

दिव्यांग दिवस पर जिलाधिकारी ने दिव्यांग खिलाड़ियों और कार्मिकों को किया पुरस्कृत

देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जनपद के दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी, दक्ष दिव्यांग कार्मिक और अपने स्वरोजगार के लिए विशेष प्रयास करने वाले 12 दिव्यांगजनों को पुरस्कृत किया।
विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। उधमसिंहनगर से संपादित मुख्य राज्यस्तरीय दिव्यांगजन पुरस्कार कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने कार्यक्रम की शुरूआत की। सभी जनपदों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया।
वहीं, देहरादून में में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने ऐसे 12 दक्ष दिव्यांगजनों को 5 हजार रूपये की धनराशि, प्रशस्ति पत्र तथा इम्यूनिटी बुस्टर देकर सम्मानित किया गया। दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी श्रेणी में नीरजा गोयल, प्रखर चमोली, दक्ष दिव्यांग कर्ममचारी श्रेणी में कुशल सिंह पुण्डीर, बलवन्त सिंह, गीता सोनी, ममता, प्रियंका गर्ग एवं विशाल पंचोली, सर्वश्रेष्ठ सेवायोजक सत्य साई सेवा आश्रम समिति देहरादून, स्वतः रोजगार में दिव्यांग श्रेणी में मौ जूबैर, अब्दुल एवं फुरकान शामिल है।
जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों को सम्मानित करते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में तथा विभिन्न तरीके से बेहतर कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को इस तरह के समारोह में पुरस्कृत करने से उनके अन्दर कुछ बेहतर करने की प्ररेणा विकसित होती है। जो उनको आत्मनिर्भर बनाने तथा समाज की मुख्यधारा से जुड़कर समाज में सक्रिय योगदान देने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांगजनों को इस तरह से स्किल्ड किया जाना चाहिए, ताकि वे आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बन सकें, जिससे दूसरों पर कम-से-कम निर्भरता रहे। उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में भी दिव्यांगजनों को सुगम्य वातावरण देने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं एवं दी जा रही सुविधाओं को ठीक प्रकार से इम्लिमेंन्ट किया जा रहा है।
इस दौरान दिव्यांगजन पुरस्कार कार्यक्रम में एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के अतिरिक्त जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकार पी.एस रावत, सहायक समाज कल्याण अधिकारी कालसी, राज्य दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड से किशोर बहुगुणा सहित सम्बन्धित विभागों के कार्मिक तथा दिव्यांगजन उपस्थित थे।
इसी दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा भी दिव्यांगजनों को मतदाता सूची में शत प्रतिशत पंजीकरण कराने तथा अपने मताधिकार का बेहतर तरीके से और अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करने को जागरूक किया गया। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत द्वारा दिव्यांगजनों से कहा कि यदि कोई भी ऐसा दिव्यांग जो 01 जनवरी 2021 को अपनी आयु 18 वर्ष पूरी कर चुके हैं, तथा अभी तक मतदाता सूची में नाम दर्ज नही किया है, तो वह सम्बन्धित बीएलओ, ब्लॉक स्तर पर अथवा जिला निर्वाचन के टोल फ्री नम्बर 0135-1950 अथवा 0135-2624216 पर फोन करके मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते है।
विदित है कि संयुकत राष्ट्र संघ द्वारा दिव्यांगजनों को समाज में उचित सम्मान, सहभागिता और अवसर देने के लिए 1992 से विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। भारत में भी लगभग 15 प्रतिशत् के आसपास दिव्यांग जनसंख्या है तथा विश्वभर में दिव्यांगजन सबसे अधिक माइनरिटी वाला समुदाय हैं। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान रकने के लिए अनेक कार्यक्रम, योजनाएं और नियमों में व्यापक प्रावधान किए गए हैं।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page