विस्तृत बैठक में बदला आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का जिला सम्मेलन, अब 28 अगस्त को होगा आयोजित, इन मुद्दों पर चर्चा
सीटू के संबब्ध आंगनवाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन का जिला देहरादून का सम्मेलन स्थगित कर दिया गया। कारण ये था कि ब्लाकों से यूनियन सदस्य नहीं पहुंच पाई। सम्मेलन देहरादून में नगर निगम प्रेक्षाग्रह में होना था। कोरम पूरा नहीं होने के कारण इस सम्मेलन को विस्तृत बैठक में बदल दिया गया। अब जिला सम्मेलन के लिए 28 अगस्त की तिथि नियत की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर कार्यकलापों सहित आगामी समय मे यूनियन को मजबूत बनाने के लिए चर्चा की गयी। वक्ताओं ने केंद्र व राज्य की सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन सरकारों की ओर से आईसीडीएस के बजट में भारी कटौती की गयी है। इससे आंगनवाड़ी के ऊपर संकट पैदा हो गया है। इसके खिलाफ आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सेविकाएं संघर्ष करेंगी। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए ब्लॉक स्तर पर कमेटियों का गठन करते हुए आगामी 28 अगस्त 2023 को यूनियन का जिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह भी तय किया गया कि वे अपनी मांगों के साथ -साथ महिलाओं पर बढ़ते हमलों के खिलाफ व सामाजिक मुद्दों पर भी संघर्ष करेंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंसर सिंह नेगी, जिला महामंत्री लेखराज, उपाध्यक्ष एसएस नेगी, यूनियन की प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष जानकी चौहान, महामन्त्री चित्रकला ने विस्तारित बैठक को सम्बोधित किया। बैठक में यूनियन की जिला अध्यक्ष ज्योतिका पांडेय, महामन्त्री रजनी गुलेरिया, लक्ष्मी पन्त, आशा रावत, मीना वर्मा, ज्योति बाला, रेखा रावत, नीलम वर्मा, संघमित्रा, अनुराधा, कुसमा, प्रमिला, संगीता, आशा नेगी, भाग्यश्री, देवेश्वरी, उषा आदि बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।