ग्राफिक एरा में पहुंचे डीआइजी जन्मेजय खंडूरी, दिया सफलता का मंत्र, बोले-रुचियां कई हों, लेकिन लक्ष्य एक ही रखना जरूरी
देहरादून में ग्राफिफ एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में डीआइजी एवं देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी छात्रों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने छात्रों को सफलता का मंत्र दिया।
देहरादून में ग्राफिफ एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में डीआइजी एवं देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी छात्रों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने छात्रों को सफलता का मंत्र दिया। कहा कि सफलता के लिए जरूरी है कि इंसान अपने सामने सिर्फ एक ही लक्ष्य रखें और पूरी शिद्दत से उसका पीछा करें। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की रुचि कई हो सकती हैं, लेकिन एक लक्ष्य को लेकर चलोगे तो सफलता जरूर मिलेगी।विश्वविद्यालय में इंटरेक्शन प्रोग्राम के तहत छात्र-छात्राओं से बात करते हुए डीआइजी खंडूरी ने कहा कि इंसान एक समय में कई रुचियां रख सकता है, लेकिन उसका लक्ष्य सिर्फ एक होना चाहिए। अच्छे कैलिबर वाले लोग
अपने जीवन में कभी भी कैरियर बैकअप प्लान नहीं रखते और पूरी ताकत से अपने लक्ष्य तक पहुंचने की चेष्टा करते हैं। ऐसे में वे एक दिन उसे जरूर पाते हैं।
अपने जीवन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वह भी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में पहली बार नाकाम हुए थे। हमें कभी भी अपनी नाकामयाबियों से डरना नहीं चाहिए। ऐसा करने पर भी नाकामयाबियां सफलता में बदल सकती हैं। उन्होंने कहा कि 20 से 40 तक की उम्र हमारी प्राइम उम्र होती है। इस दौर में की गई मेहनत हमारा
भविष्य निश्चित करती है। डीआइजी खंडूरी ने छात्र छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा किए और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर जनरल डॉ संजय जसोला, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ जे कुमार, प्रो वी सी, डॉ ज्योति छाबड़ा, रजिस्टार कैप्टन हिमांशु धूलिया, शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डीन मैनेजमेंट डॉ विशाल सागर किया।





