राज्य आंदोलनकारियों का धरना जारी, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने दिया समर्थन
संयुक्त आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों के लिये राज्याधीन सेवाओं में 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण की बहाली और राज्य आंदोलकारियों के चिह्नीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर शहीद स्मारक स्थल देहरादून में अनिश्चितकालीन धरना आज पांचवे दिन भी जारी रहा। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने धरने में शिरकत कर समर्थन देने की घोषणा की। साथ ही सरकार से कहा कि जल्द इस संबंध में कार्रवाई की जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज आंदोलन को समर्थन देने सीपीआई के राज्य सचिव समर भंडारी, पर्यावरणविद रवि चोपड़ा, ट्रेड यूनियान के जगमोहन मेहंदीरत्ता, जनता दल के हरजिन्दर सिंह धरनास्थल पर पहुंचे। इस मौके पर सचिव भंडारी ने धामी सरकार की राज्य विरोधी नीतियों की निंदा करते हुऐ कहा कि जिन आंदोलनकारियों के त्याग व बलिदान से इस राज्य की स्थापना हुई. आज उन्हीं लोगों को हाशिये में धकेलने का काम किया जा रहा हैं। सरकार को इस लोगों के तुरंत अध्यादेश लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट में हार, सरकार की हुई थी। ऐसे में उनका नैतिक दायित्व बनता था कि सुप्रीम कोर्ट जा कर अपने फैसले का बचाव करती। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज धरने को समर्थन देने वाले प्रमुख लोगों में मुन्नी खंडूरी, बिशंबर दत्त बौठियाल, उम्मेद चंद रमोला, विमल जुयाल, सूर्यकांत बमराड़ा, अम्बुज शर्मा, प्रभात डंडरियाल, क्रान्ति कुकरेती, स्वारी देवी, देवकी बिष्ट, जगबीर सिंह रावत, पुष्कर सिंह चौहान, पुष्पराज बहुगुणा, प्रभा नैथानी, रोशनी देवी, बसंती नैथानी, दिनेश मालासी, राम किशन, संगीता रावत, पुष्पा बहुगुणा, पुरुषोत्तम दत्त नौटियाल, संतराम शर्मा, अनुष्का, राजेश शर्मा, अजय नारायण, प्रदीप कुकरेती, नवनीत गोसाई, विजय प्रताप मल्ल, एवं नीनू सहगल आदि थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।