डीजीपी ने 12 सीओ का किया तबादला, 11 मुख्य आरक्षी को किया प्रोन्नत

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने 12 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला दूसरे जनपदों में कर दिया। साथ ही 12 मुख्य आरक्षी को उप निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी है। दोनों आदेश मंगलवार को जारी किए गए हैं।
इन उपाधीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र-
-चन्दन सिंह बिष्ट, हरिद्वार से सीआईडी मुख्यालय, देहरादून।
-विजय थापा, नैनीताल से ऊधमसिंहनगर।
-महेश चन्द्र बिन्जौला, ऊधमसिंहनगर से टिहरी गढ़वाल।
-महेश चन्द्र जोशी, बागेश्वर से आईआरबी-प्रथम।
-विपिन चन्द्र पन्त, चम्पावत से बागेश्वर।
– विवेक कुमार, देहरादून से हरिद्वार।
– विरेन्द्र दत्त उनियाल, पुलिस मुख्यालय से देहरादून।
-ही मनराल, टिहरी गढ़वाल से देहरादून।
-रविन्द्र कुमार चमोली, चमोली से एटीसी हरिद्वार।
-श्रीमती संगीता, बागेश्वर से सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी।
-अविनाश वर्मा, आईआरबी-प्रथम से चम्पावत।
-बहादुर सिंह चौहान, सीआईडी मुख्यालय देहरादून से हरिद्वार।
अभिसूचना के 11 उपनिरीक्षक (विशेष श्रेणी)/मुख्य आरक्षी अभिसूचना को ज्येष्ठता के आधार पर उपनिरीक्षक अभिसूचना के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है।
ये हैं नाम-
-प्रकाश चन्द्र पन्त
-बसन्त बल्लभ
-जयकिशोर बहुगुणा
-दिनेश चन्द्र टम्टा
-चण्डी प्रसाद
-मोहन लाल
-चन्द्र लाल
-रजनी राणा
– किरण
-लक्ष्मी नेगी
-कौस्तुबानन्द पाठक
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।