डीजीपी ने की शिकायतों की समीक्षा, दो मामलों में जांच अधिकारी बदलने के दिए निर्देश
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज गढ़वाल की पौड़ी, चमोली और उत्तरकाशी के अपराधों की समीक्षा की। पुलिस जांच से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं थे। ऐसे में उन्होंने जांच अधिकारी को बदलने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज गढ़वाल की पौड़ी, चमोली और उत्तरकाशी के अपराधों की समीक्षा की। पुलिस जांच से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं थे। ऐसे में उन्होंने जांच अधिकारी को बदलने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की गई बैठक में संबंधित डीआइडी, जांच अधिकार और शिकायतकर्ता मौजूद रहे।
समीक्षा के दौरान जनपद उत्तरकाशी के प्रकरण में महेश कुमार ने अपने भाई की हत्या के आरोपी पर थाना बडकोट उत्तरकाशी पुलिस की ओर से सही प्रकार से कार्यवाही ना करने के आरोप लगाया। उन्होंने शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस मुख्यालय प्रेषित किया गया था। पुलिस महानिदेशक ने प्रकरण से सम्बन्धित जांच पत्रावली की समीक्षा की। साथ ही सभी उपस्थित जनों का पक्ष सुनने के पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र को प्रकरण की जांच एसओजी टिहरी गढवाल से कराने के लिए निर्देशित किया।
जनपद चमोली के प्रकरण में सतेश्वरी देवी ने अपने पति स्व दीपक सिंह की हत्या कर उनका शव नाले में फेंके जाने पर थाना चमोली पुलिस की ओर से की गई जांच की शिकायत की। उन्होंने अभियुक्त की तुरन्त गिरफ्तारी किये जाने सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस मुख्यालय प्रेषित किया गया था। जिस पर पुलिस महानिदेशक ने प्रकरण से सम्बन्धित जांच पत्रावली की समीक्षा एवं सभी उपस्थित जनों का पक्ष सुनने के पश्चात कहा कि हत्या का मामला काफी गम्भीर प्रवृत्ति का है। इसकी जांच किसी अन्य जनपद के आईओ से कराने के लिए उन्होंने पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र को निर्देशित किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।