डीजीपी ने एसडीआरएफ की पर्वतारोहण टीम को किया सम्मानित, बैठक में की ये चर्चा, निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण

माउण्ट गंगोत्री-I पर्वतारोहण अभियान पर रवाना इस टीम ने अनेक चुनौतियों को पार कर दिनांक 29 सितंबर को गंगोत्री-I को फतह कर कीर्ति पताका फहराया था। गंगोत्री-I को फतह करने वाली यह उत्तराखंड पुलिस की पहली टीम रही। एक ओर जहां उत्तराखंड पुलिस में प्रथम बार पर्वतारोहण टीम की कमान एक महिला अधिकारी को दी गई, वहीं दो महिला आरक्षी भी इस टीम का अहम हिस्सा रहीं। उन्होंने इस अभियान के तहत अपने साहस का अनुपम परिचय दिया।
पुलिस मुख्यालय के सभागार में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने टीम के अद्वितीय साहस की सराहना करते हुए कहा कि पर्वतारोहण को परम साहसिक व जोखिम से भरा माना जाता है। एसडीआरएफ पर्वतारोहण दल की ओर से माउंट गंगोत्री-I को फतह कर उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया गया है। पुलिस महानिदेशक महोदय ने पर्वतारोहण टीम को 20 हजार का ईनाम एवं मेडल देने की घोषणा भी की।
पुलिस उप महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया गया कि माउंट गंगोत्री-I पर्वतारोहण अभियान से एसडीआरएफ जवानों की ओर से उच्च तुंगता प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ ही उच्च तुंगता क्षेत्र में प्रतिबंधित वस्तुओं एवं हानिकारक कूड़े का निस्तारण कर आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। इसके लिए एसडीआरएफ टीम बधाई की पात्र है।
सेनानायक एसडीआरएफ नवनीत सिंह ने एसडीआरएफ की इस विशिष्ट उपलब्धि को गौरवान्वित करने वाला अध्याय बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि इस अभियान के बाद एसडीआरएफ ने उच्च तुंगता क्षेत्रों में अपनी रेस्क्यू क्षमता व कार्यकुशलता को बढ़ाया है। इस अभियान के माध्यम से प्रशिक्षित हुए जवानों ने माउंट त्रिशूल में नौ सेना के पर्वतारोही दल के रेस्क्यू मे व माह अक्टूबर में राज्य में आई आपदा में हर्षिल, सुन्दरढूंगा, कफनी, पिण्डारी ग्लेशियर इत्यादि उच्चतुंगता क्षेत्र में अत्यंत जटिल रेस्क्यू कर अपनी विकसित कार्यकुशलता का उत्कृष्ट परिचय दिया है।
अभियान दल के सदस्य
निरीक्षक सुश्री अनीता गैरोला,
एसडीआरएफ उत्तराखण्ड
उपनिरीक्षक श्री मनोज सिंह रावत,
एसडीआरएफ उत्तराखण्ड़
हे0का0 रवि चैहान
एसडीआरएफ उत्तराखण्ड
हे0का0 हृदय ेश परिहार,
एसडीआरएफ उत्तराखण्ड
का0 मनोज जोशी
एसडीआरएफ उत्तराखण्ड
का0 सूर्यकांत उनियाल
एसडीआरएफ उत्तराखण्ड
फा0मै0 प्रवीण सिंह
एसडीआरएफ उत्तराखण्ड
फा0मै0 योगेश रावत
एसडीआरएफ उत्तराखण्ड
का0 वीरेन्द्र काला
एसडीआरएफ उत्तराखण्ड
का0 विजेन्द्र कुड़ियाल
एसडीआरएफ उत्तराखण्ड
का0 अनिल सिंह
एसडीआरएफ उत्तराखण्ड
का0 य ुद्धवीर सिंह
एसडीआरएफ उत्तराखण्ड
का0 राजेन्द ्र नाथ,
एसडीआरएफ उत्तराखण्ड
का0 दीपक नेगी,
एसडीआरएफ उत्तराखण्ड
का0 श्रीकांत नौटियाल,
एसडीआरएफ उत्तराखण्ड
ए.एस.आई नासिर अली,
एसडीआरएफ उत्तराखण्ड
म0का0 स्वाति आले,
एसडीआरएफ उत्तराखण्ड
म0का0 प्रीति मल्ल,
एसडीआरएफ उत्तराखण्ड
एसडीआरएफ के उत्तराखंड में अब तक किए गए पर्वतारोहण अभियान की जानकारी के लिए नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करें-
Gangotri Peak Expidition ppt
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी पीवीके प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक पीएम अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस अजय रौतेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बॉर्डर की सुरक्षा पर डीजीपी ने दिया जोर
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित 56th DGsP/IGsP Conference में प्रतिभाग कर लौटे पुलिस महानिदेशक अशोर कुमार ने आज 23 नवम्बर को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में पुलिस महानिदेशक ने बॉर्डर की सुरक्षा, ड्रग्स, साइबर क्राइम, ड्रोन टैक्नोलॉजी और स्मार्ट पुलिसिंग आदि के बारे में प्रधानमंत्री के विजन के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया और Conference के विभिन्न बिन्दुओं और सुझावों पर चर्चा की।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि स्मार्ट पुलिसिंग की लगातार समीक्षा होगी। स्मार्ट पुलिसिंग के विभिन्न मापदण्डों के आधार पर प्रत्येक माह जनपद स्तर पर बेस्ट थाने का चयन किया जाएगा। इन्हीं मापदण्डों के आधार पर ही बेस्ट जनपद का भी चयन किया जाएगा।
निर्माणाधीन बहुद्देश्यीय कार्यालय का किया निरीक्षण
डीजीपी अशोक कुमार ने कचहरी रोड स्थित निर्माणाधीन बहुउद्देशीय कार्यालय का भ्रमण किया और पूरे परिसर में सुधार एवं निमार्ण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह के अन्त तक गढ़वाल परिक्षेत्र, यातायात एवं फायर के कार्यालय बहुउद्देशीय भवन में शिफ्ट कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक पीएम अमित सिन्हा, पुलिस उप महानिरीक्षक निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन, पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल, पुलिस उप महानिरीक्षक पीएम सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।