उत्तराखंड में उत्कृष्ट सेवा करने वाले 46 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी ने किया सम्मानित
देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित एक समारोह में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जनपद देहरादून में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 46 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरुस्कृत किया। इनमें जनपद देहरादून के 23, एसटीएफ उत्तराखंड के 12 व एसडीआरएफ के 11 कार्मिक शामिल थे। उनको प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पुलिस महानिदेशक ने सम्मेलन में उपस्थित व सम्पूर्ण उत्तराखंड से ऑनलाइन माध्यम से जुडे अधिकारी व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस का मुख्य कार्य पीड़ित को न्याय दिलाना है। थानो पर प्राप्त जनता की शिकायतों का शत /प्रतिशत रिसीव कर उसका निवारण करना है।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि वर्तमान समय में संगीन अपराधो में कमी आई है, किन्तु साथ ही साथ ड्रग्स /साईबर क्राईम व महिला सुरक्षा/यातायात में बढ़ोतरी हुई है। साइबर अपराध न्यू ट्रेड का अपराध है। इस पर नियत्रंण साइंसटिफिक एंव फारेंसिक तरीके से करना है। साइबर सैल को और अधिक सशक्त किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि भूमि की धोखाधड़ी करने वाले भू माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये, अभियोग पंजीकृत करते हुये अपराधियो के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि अच्छे कार्य करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरुस्कृत किया जायेगा। किन्तु पुलिस की छवि खराब करने वाले अधिकारियो /कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी । कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के शत/प्रतिशत निवारण किया जायेगा। पुलिस का हर कदम ऐसा होना चाहिए कि पुलिस पीड़ित को न्याय दिला सकें। इससे समाज में पुलिस की छवि अच्छी होगी। कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे पुलिस की छवि खराब हो।
उन्होंने कहा कि गरीब, असहाय, पीड़ित जो भी थाने पर आये उसे सुरक्षा एवं न्याय देना है। इसके लिए पुलिस को संवेदनशील बनना होगा, जो हमारा प्राथमिक उत्तरदायित्व है। अपने अधिकारो का कोई भी दुरुपयोग न करे किसी भी पीड़ित के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार बरदास्त नही करा जायेगा। पीड़ितों को तत्काल न्याय दिलाया जाए। अच्छी पुलिस व्यवस्था वही है, जो लोगों के सहयोग से लोगो के साथ मिलकर कार्य करे।
उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार की समस्या, शिकायत एवं सुझावों हेतु मुख्यालय स्तर पर पुलिसजन समाधान समिति का गठन किया गया है। इसकी ओर से 04 माह में पुलिस कर्मचारियों की ओर से भेजी गयी 841 समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है।
सम्मेलन में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र नीरु गर्ग , पुलिस महानिरीक्षक अपराध एंवम कानून व्यवस्था वी मुरगेशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादूनयोगेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक एसडीआरएफ नवनीत भुल्लर, पुलिस अधीक्षक अपराध/नगर/ग्रामीण/यातायात, समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।