कांवड़ यात्रा की तैयारियों को परखने डीजीपी अभिनव कुमार पहुंचे हरिद्वार, बैठक में दिए ये निर्देश
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को परखने के लिए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के संग मेला क्षेत्र का भ्रमण भी किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मेला कंट्रोल रू में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही अपने अनुभव साझा करते हुए कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि मेला संपन्न कराने में हम सभी की जिम्मेदारी है। आपसी समन्वय बनाकर मेले को निर्विघ्न संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मेला क्षेत्र में भ्रमण के दौरान डीजीपी अभिनव कुमार ने अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैरागी कैंप, सिंह द्वार, शंकराचार्य चौक, बस अड्डा, ज्वालापुर, नीलधारा पार्किंग, रोड़ी बेलवाला, हर-की-पैड़ी एवं अन्य मेला क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके पश्चात मेला कंट्रोल रूम में समस्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर अपने लंबे अनुभव को साझा किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला हमारे लिए एक चैलेंज है, जिसमें हमें व्यक्तिगत जिम्मेदारियां के साथ मुस्तैद रहकर निभाना है। हमें हर मौसम में अपने ड्यूटी पॉइंट पर सतर्क एवं निर्भीक रहना है। उन्होंने कांवड़ मेला प्रभारी को निर्देशित किया कि ड्यूटीरत सभी कर्मियों को बरसाती उपलब्ध करा दी जाए। साथ ही खाने-पीने एवं रहने की कोई भी समस्या हो तो उसे दूर किया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मीटिंग के बाद डीजीपी ने कांवड़ मेले के प्रथम दिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस, पैरामिलिट्री, होमगार्ड के 9 लोगों को पुरुस्कृत किया। बैठक में एडीजी अमित सिन्हा, एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर एपी अंशुमन, आईजी अभिसूचना केके वीके, आईजी रेंज करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, पुलिस अधीक्षक जीआरपी सरिता डोभाल व सभी जोनल एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।