देवभूमि ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट ने समाज सेवा के क्षेत्र में संजय गैरोला को किया सम्मानित

देवभूमि ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट उत्तराखंड की ओर से समाज सेवी संजय गैरोला को समृति चिह्न व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। संजय गैरोला को यह सम्मान समाज सेवा व सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन देहरादून के डोईवाला में किया गया। इस मौके पर समाजसेवी संजय गैरोला ने कहा कि सम्मान सिर्फ खुशी ही नहीं देती, बल्कि सम्मान मिलने से समाजिक जिम्मेदारियों का दायित्व और भी बढ़ जाता है। सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति हम प्रतिबद्ध हैं और रहेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संजय गैरोला को यह सम्मान पौधरोपण, निर्धन बच्चों की शिक्षा में सहायता, निर्धन कन्याओं के विवाह व सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के सफलता पूर्वक संचालन के लिए दिया गया। इस मौके पर देवभूमि ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट के संस्थापक व अध्यक्ष भगवती प्रसाद उपाध्याय, संस्थापक सचिव सुशील रतूड़ी, उपाध्यक्ष विशाल भट्ट व कोषाध्यक्ष रोशन पैन्यूली, आचार्य राकेश उनियाल, आचार्य उमाकांत भट्ट, आचार्य विनोद तिवाड़ी, आचार्य राकेश भट्ट आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।