स्वास्थ्य महकमे की मनमानी का शिकार हुए दंत रोग विशेषज्ञ, परेशान होकर ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
उत्तराखंड स्वास्थ्य निदेशालय नैनीताल में संयुक्त निदेशक (दंत) के पद पर तैनात डॉ. सुनील अग्रवाल (MDS) ने स्वास्थ्य विभागीय मनमानी के चलते 31 मार्च को स्वैच्छिक सेवानिवृ्त्ति ले ली है। ज्ञातव्य है कि डॉ. सुनील अग्रवाल (MDS) स्वास्थ्य विभाग में एकमात्र क्राउन, ब्रिज, इम्प्लान्ट स्पेशलिस्ट थे। वह चिकित्सा क्लिनिकल कार्य करना चाह रहे थे। इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सुझाव भी दिए थे, लेकिन जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो उन्हें सेवानिवृत्ति के लिए मजबूर होना पड़ा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि डॉ. सुनील अग्रवाल की ओर से दंत रोग के लिए चिकित्सा क्लिनिकल कार्य करने की इच्छा व्यक्त की गई थी। ताकि देवभूमि उत्तराखंड की जनता को उनके योग्यता और स्पेशलिस्टाजेशन का लाभ मिल सके। इसके बावजूद सरकार ने उनके सुझावों को दरकिनार कर उन्हें जिला अस्पताल कोरोनेशन देहरादून से निदेशालय स्वास्थ्य नैनीताल में तैनात कर दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जहां एक ओर तो सरकार स्पेशलिस्ट की कमी से जूझ रही है और स्वास्थ्य विभाग में रिक्तियों की भी पूर्ति नहीं कर पा रही है। वहीं, दूसरी ओर इस तरह से स्पेशलिस्टों की अनदेखी कर उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए विवश किया जा रहा है। इससे सरकार और जनता को काफी नुकसान हो रहा है। साथ ही सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खोखले दावे को पोल खुल रही है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।