गंगोत्री धाम में लगाया गया दंत चिकित्सा शिविर, पहले दिन 153 मरीजों ने किया रजिस्ट्रेशन

श्री मातेश्वरी अन्न क्षेत्र गंगोत्री के आह्वान पर सेवा टीडीसी के सहयोग से नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश के की ओर से गंगोत्री धाम में दो दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर में पहले दिन 153 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। गंगोत्री बस अड्डे के निकट स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय में आयोजित किए गए इस शिविर का शुभारंभ स्वामी रमेश आनंद महाराज, स्वामी धर्मिष्ठा गिरी, सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश के निदेशक प्रधानाचार्य डॉक्टर हिमांशु ऐरन, आरएसएस के प्रचारक राजपुष्प एवं टीएचडीईएल उप प्रबंधक (जस) यतवीर सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मौके पर स्वामी रमेश आनंद ने सीमा डेंटल कॉलेज एवं टीएसडीसी सेवा को साधुवाद देते हुए कहा कि इस तरह का प्रयास गंगोत्री धाम में पहली बार हो रहा है। इससे कि कृत्रिम दंत सेवा एवं रूट कैनाल ट्रीटमेंट जैसे इलाज ला लोगों को लाभ मिल रहा है। ऐसा किसी भी दंत चिकित्सालय में कई विजिट के बाद संपन्न हो पाता है, लेकिन शिविर में ऐसी दन्त चिकित्सा इस शिविर दो दिन मे की जा रही है।
स्वामी धर्मिष्ठा ने कहा है कि डॉ हिमांशु ऐरन एवं सीमा डेंटल के चिकित्सकों यह प्रयास बहुत अद्भुत एवं अकल्पनीय है जो कि उन्हें जीवन भर याद रहेगा। टीएचडीसी के उप प्रबंधक यतवीर चौहान ने जानकारी दी कि शिविर के प्रथम दिवस शिविर में 153 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें 20 मरीजों के पूर्ण व आंशिक कृत्रिम दांत लगाए गए। 19 मरीजों के रूट कैनाल की गई। 37 मरीजों खराब दांत हटाए गए। 58 मरीजों के दांतो की फिलिगस की गई। साथ ही 30 मरीजों की दांतो की सफाई की गई। इसमें कई मरीज ऐसे थे जिनके दांतो की सफाई, खराब दांतो को हटाना एवं कृत्रिम दांत लगाने का कार्य एक साथ किया गया। शिविर में ऋषिकेश सीमा डेन्टल अस्पताल से 22 डाक्टरों की टीम इस आयोजन के लिए गंगोत्री धाम पहुंची है। शिविर कल भी आयोजित होगा।
गंगोत्री से सत्येंद्र सेमवाल की रिपोर्ट।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।