सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के विस्तारीकरण के विरोध में स्थानीय जनता का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
देहरादून में आईटीबीपी सीमाद्वार व इंद्रानगर के आवास विकास कालौनी के बीचोंबीच घनी आबादी में सीवर ट्रेटमेंट प्लांट से परेशान लोगों ने आज गुरुवार 18 जनवरी की सुबह प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में जिलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर डीएम सोनिका से तत्काल सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के विस्तारीकरण का कार्य रोकने व पहले से स्थापित प्लांट को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूर्यकांत धस्माना ने जिलाधिकारी को बताया कि वर्ष 2008-09 में पिथुवाला में उक्त प्लांट को स्थापित होने था, किंतु अज्ञात कारणों से उसे पिथुवाला में न लगा कर घनी आबादी वाले सीमाद्वार आईटीबीपी, केंद्रीय विद्यालय, आवास विकास कालौनी इंद्रानगर व शास्त्री नगर खाले के बीचों बीच मकानों के बीच जल निगम ने स्थानीय जनता के विरोध के बावजूद बना दिया। धस्माना ने कहा कि वर्ष 2012-13 में इस एसटीपी प्लांट के संबंध में कहा गया कि यह केवल इंद्रानगर आवास विकास कालौनी के लिए है। इसके बाद इसे जल संस्थान को हैंडओवर कर चालू कर दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने जिलाधिकारी से मांग की कि वह तत्काल जल निगम जल संस्थान व जिला प्रशासन के किसी वरिष्ठ अधिकारी की समिति बना कर मौका मुयाना करवाएं। तत्पश्चात इस कार्य को रुकवाएं। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वह किसी वरिष्ठ अधिकारी के साथ जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को भेज कर स्थलीय निरीक्षण करवाएंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि जनता किसी भी कीमत पर सीवर स्टोरेज नहीं चाहती। यदि जबरन सीवर स्टोरेज प्लांट का निर्माण किया गया तो उसके विरुद्ध जनता आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। प्रदर्शन करने वालों में डीएस पटवाल, राम कुमार थपलियाल, आचार्य संतोष खंडूरी, विजय ढौंडियाल, एनके वर्मा, सुमन जखमोला, विकसित गोयल, गीता बागड़ी, गौरा बिष्ट, मंजू चौहान, मीनाक्षी जखमोला, वीके डबराल, आशुतोष व बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।