दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कल उत्तराखंड दौरे पर, कर सकते हैं कोई नया धमाका
आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल हाल ही में देहरादून आए और मुफ्त बिजली समेत चार वायदे करके चले गए। साथ ही दूसरों दलों के लिए एक राजनीतिक बहस भी शुरू करा गए। अब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कल 22 जुलाई को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह भी कोई नई बहस शुरू कर सकते हैं। क्योंकि इसके उन्होंने संकेत दिए हैं। हालांकि ये सस्पेंस रखा कि किस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ में शामिल होंगे। इस यज्ञ में शामिल होकर वो उत्तराखंड के विकास और सुख शांति के लिए प्रार्थना करेंगे । उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी खुद ट्वीट करके अपने इस दौरे की जानकारी साझा की। उन्होंने ट्वीट के जरिये कहा कि-
कल उत्तराखंड आ रहा हूं। रुड़की के जीवनदीप आश्रम में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ में शामिल होकर मां भगवती की आराधना कर उनका आर्शीवाद लूंगा। मन में एक प्रश्न है, उत्तराखंड के सभी भाई बहनों से कल उस पर चर्चा भी करुंगा। कल मिलते हैं उत्तराखंड में, जय मां भगवती।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी एक दिन के दौरे पर देहरादून आ चुके हैं। जहां उन्होंने सत्ता मे आने पर उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त देने का वादा किया।
रामनगर के बाद अब कर्नल कोठियाल करेंगे पूरे प्रदेश में युवा संवाद
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता कर्नल कोठियाल के रामनगर में युवा संवाद कार्यक्रम की सफलता के बाद अब पूरे प्रदेश में उनके 15 जगह पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर दी गई। आप के प्रदेश कार्यालय में आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान उनके युवा संवाद कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया प्रदेश के युवाओं से सीधे संवाद के लिए आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल की ओर से युवा संवाद कार्यक्रम की शुरुआत रामनगर से शुरू हुई और अब पूरे प्रदेश में उनके कार्यक्रम तय हो गए। जो 23 जुलाई काशीपुर से शुरू होकर 6 अगस्त को देहरादून में समाप्त होगा।
उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को काशीपुर, 24 जुलाई सितारगंज, 25 जुलाई हल्द्वानी, 26 जुलाई चंपावत, 27 जुलाई पिथौरागढ, 28 जुलाई कपकोट, 29 जुलाई अल्मोडा, 30 जुलाई द्वाराहाट, 31 जुलाई ब्रदीनाथ, 1 अगस्त को केदारनाथ, 2 अगस्त श्रीनगर, 3 अगस्त देवप्रयाग, 4 अगस्त ऋषिकेश, 5 अगस्त रुडकी, 6 अगस्त देहरादून में आयोजित किया जाएगा।
युवा संवाद कार्यक्रम के जरिये कर्नल कोठियाल सीधे युवाओं से संवाद करेंगे। साथ ही युवाओं के सुझाव भी आमंत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं की इस प्रदेश में बहुत महत्वपूर्ण भागेदारी है इसलिए उत्तराखंड के नवनिर्माण की रुपरेखा यहां के युवाओं द्वारा ही तय की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश के इतिहास में पहले बार ऐसा होने जा रहा है कि प्रदेश में आने वाली सरकार का एजेंडा,अब युवा ही तय करेंगे ।इसके अलावा युवाओं के महत्वपूर्ण सुझावों को आप पार्टी अपने मेनिफेस्टों में जगह देगी।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।