आप के नवनियुक्त उत्तराखंड प्रभारी बरिंदर कुमार गोयल से मिला पार्टी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक शिष्टमंडल ने आज उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रभारी एवं पंजाब के विधायक बरिंदर कुमार गोयल से उनके जालंधर स्थित आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट की। साथ ही उन्हें पवित्र गंगाजल भेंट किया गया और शाल ओढ़ा कर प्रभारी स्वागत किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिष्टमंडल में शामिल प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्षगण डा आरपी रतूड़ी, नरेश शर्मा एवं आजाद अली ने उत्तराखंड राज्य में आम आदमी पार्टी की संगठनत्मक गतिविधियों की प्रभारी को विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। प्रभारी ने सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव के बाद वह अति शीघ्र उत्तराखंड का दौरा करेंगे तथा संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं है। हम सब पार्टी के सेवक हैं और हमारे नेता केजरीवाल के सैनिक हैं। हमको मिलजुलकर मजबूती से अपने नेता का अनुसरण करते हुए उत्तराखंड में पार्टी को फिर से खड़ा करना है। साथ ही देवभूमि में आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए निरंतर काम करना है।नोटः यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




