भूस्खलन से व्यापारियों को हुए नुकसान के संदर्भ में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल
स्थानीय व्यापारियों को हुए नुकसान पर पूर्व विधायक सजवाण ने जिलाधिकारी से त्वरित सहायता और क्षतिपूर्ति के सम्बन्ध मे वार्ता की। जिलाधिकारी अभिषेक रोहेला ने व्यापारियों को अस्वस्त किया कि वे अपने स्तर से हर संभव मदद का प्रयास करेंगे। बता दे कि उक्त दुकाने वर्ष 1980 मे स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को रोजगार उपार्जन के लिए आवंटित की गयी थी। इस पर लोग अपनी आजीविका उपार्जन कर रहे थे। भूस्खलन से हुए नुकसान से इनकी रोजी रोटी पर गहन संकट उत्पन्न हो गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस सम्बन्ध मे पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जिलाधिकारी को इनकी त्वरित सहायता के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष, NGO और आपदा राहत कोष से मदद करने का सुझाव दिया। इस पर जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन अधिकारी को तत्काल रिपोर्ट तैयार कर मदद मुहैया करवाने की बात कही। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगमोहन रावत, जिला उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष सुभाष बडोनी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश भट्ट, कीर्तिनिधि सजवाण, नत्थी लाल घलवान सहित अनेक प्रभावित व्यापारी मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।