देहरादून पुलिस ने चरस और स्मैक के साथ आठ तस्करों को किया गिरफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाने वाले पांच पकड़े

देहरादून पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आठ तस्करों को गिरफ्तार कर स्मैक, चरस बरामद की गई। वहीं, पुलिस ने नशे में वाहन चलाने के आरोप में पांच चालकों को गिरफ्तार किया।
राजपुर थाना पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो किलो पांच ग्राम चरस बरामद की। पुलिस के मुताबिक आइटी पार्क के पिछले गेट पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक इंडिका मारिना कार से उक्त चरस बरामद की गई। इस दौरान नबहादुर थापा पुत्र करवीर थापा निवासी धनोला सहस्त्रधारा देहरादून और विकास कुमार पुत्र निर्धन सिंह निवासी ग्राम गंधारेडी थाना सरसावा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
साथ ही इनकी कार को भी सीज कर दिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे हिमाचल प्रदेश से कम दामों में चरस खरीदकर लाते हैं। देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर चरस बेची जाती है। उक्त चरस को वे 3-4 महीने पहले हिमाचल से लेकर आए थे।
स्मैक के साथ रायपुर पुलिस ने दो भाई पकड़े
रायपुर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 31.29 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान दो भाइयों मुफीद पुत्र मोहम्मद उमर निवासी परमा वाला थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को 21. 15 ग्राम स्मैक और मुकीस को 10.14 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक मुफीद पूर्व में भी मादक पदार्थ की तस्करी में रायपुर थाने से जेल जा चुका है। वहीं, नजीबाबाद बिजनौर में वह हत्या के आरोप में भी जेल जा चुका है। दोनों बाइक पर सवार थे। बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।
सहसपुर में दो तस्कर गिरफ्तार
सहसपुर पुलिस ने सहारनपुर रोड पीर बाबा की मजार के पास से (निकट तिमली गांव) से चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को 6.40 ग्राम स्मैक (हीरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों में सुनील पुत्र गौरव निवासी चकराता जनपद देहरादून व यशपाल पुत्र शाइबू निवासी चकराता देहरादून हैं। बरामद स्मैक की कीमत 50 हजार रुपये के करीब बताई गई है।
उधर, डालनवाला पुलिस ने 5.37 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। हाथीबड़कला कालीदास चौक के पास चेकिंग के दौरान दो स्कूटी सवार युवकों से उक्त स्मैक बरामद की गई। आरोपियों में गोविंद सिंह बिष्ट पुत्र शेर सिंह बिष्ट निवासी अहीर मंडी देहरादून व मनीष यादव पुत्र जोगिंदर यादव निवासी अहीर मंडी देहरादून हैं। इसके पास मिले दो मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं। साथ ही स्कूटी सीज कर दी गई।
शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में पांच गिरफ्तार
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में पांच चालकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी वाहनों को सीज करते हुए चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने को आरटीओ को भी लिखा है। गिरफ्तार किए गए चालकों में शुभम पुत्र रोशन ठाकुर निवासी टोंस कॉलोनी डाकपत्थर देहरादून, प्रेमचंद पुत्र चेतराम निवासी अम्बाड़ी देहरादून, अय्यूब पुत्र राशिद निवासी जीवनगढ़ देहरादून, दीपक पुत्र मुन्ना निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून, हर्ष पुत्र सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी शक्ति विहार विकास नगर देहरादून हैं। इस दौरान एक स्विफ्ट कार, छोटा हाथी, विक्रम टैंपो के साथ ही दो बाइक को सीज किया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।