Video: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की पिथौरागढ़ में शहीद सम्मान यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत, बोले-मिशन मोड में काम कर रही सरकार

उन्होंने कहा कि सैन्य धाम के लिए औपचारिकता नहीं होनी चाहिए। सारे शहीद परिवारों से मिट्टी आनी चाहिए। तभी संकल्प पूरा होगा। सभा शहीदों का नाम व गांव इसमें अंकित होना चाहिए। हमारी सरकार आजादी के आंदोलन में जिसका योगदान रहा है, हमारी सरकार सबको याद कर रही है। उन्होंने कहा कि सबकुछ मिलाकर हम लोग मिशन मोड में काम कर रहे हैं। हमें ध्यान है कि जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया, उसे ऐसे ही बर्बाद नहीं होने देना चाहिए। भ्रष्टाचार, नाकामी ये सब कितनी बढ़ गई थी। मैं कह सकता हूं कि हमारे प्रधानमंत्री ने जिस तरीके से मिशन मोड में काम करना शुरू किया है। वह अद्भुत है। याद दिलाना चाहता हूं कि राजीव गांधीजी प्रधानमंत्री थे, उन्होंने भी कहा था करें क्या। ऊपर से सौ पैसे भेजता हूं, लेकिन पहुंचते पहुंचते लोगों को 15 पैसे ही मिल पाते हैं। आप इस सच्चाई को स्वीकार करेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी व्यवस्था बना दी है कि पूरा पैसा लोगों की जेब तक जाता है।
उन्होंने कहा कि बड़ी से बड़ी चुनौती हो और यदि करने की इच्छा है तो चुनौती पर विजय प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोविड का इतना बड़ा संकट था। इतनी बड़ी महामारी थी। अमेरिका, ब्रिटेन, फांस, रूस जैसे देशों की हालत क्या थी। घुटने टेक दिए। यहां कोविड की चुनौती को जिस रूप में हमने स्वीकार किया और उसमें विजय प्राप्त की। इसकी सराहना भारत में हो या न हो, लेकिन दुनिया के दूसरे देशों में हो रही है। याद दिलाना चाहता हूं कि सामान्यतः जब आपदा न हो तो 900 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है। वहीं, कोविड के दौरान ये आवश्यकता बढ़कर एकाएक दस गुना बढ़ गई थी। नौ हजार मीट्रिक टन मांग हो गई थी। कोई सरकार इस संकट की घड़ी में क्या कर सकती है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया कि हम इस कमी को पूरा करेंगे। आज आपको जानकर खुशी होगी कि 1200 ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं। 2024 तक चार हजार ऑक्सीजन प्लांट और लग जाएंगे। किसी भी प्रकार की आपदा आए तो ऑक्सीजन के कारण कोई दम नहीं तोड़ पाएगा। उन्होंने कहा कि जहां तक उत्तराखंड का सवाल है, हमारा संकल्प है कि हर राज्य में एक एम्स खुलेगा। ये भी संकल्प होगा कि कोई भी जिला ऐसा नहीं बचना चाहिए, जहां एक मेडिकल कॉलेज न हो।
देखें राजनाथ सिंह का पूरा कार्यक्रम
इसके पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों के स्वजनों से मुलाकात की। स्वजन भी आत्मीयता के साथ रक्षामंत्री से मिले और अपनी बातें साझा कीं। साथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट हैं। इससे पूर्व रक्षा मंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया।
यात्रा की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी शुक्रवार को ही पिथौरागढ़ पहुंच गए थे। उन्होंने जिला मुख्यालय से दस किमी दूर विकास खंड मूनाकोट के झोलाखेत मैदान में तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ है। शहीदों और सैनिकों के स्वजन भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
इसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मणेगांव तिराहा, पिथौरागढ़ में कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए हवलदार कुंदन सिंह खड़ायत जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार जनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, सांसद श्री अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।