उत्तराखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा एक हजार के पार, आज मिले 368 नए संक्रमित, दून में 16 कंटेनमेंट जोन मुक्त
उत्तराखंड में कोरोना का कहर कुछ हद तक थमा हुआ है। आज 368 लोग नए संक्रमित मिले। वहीं, 700 लोग स्वस्थ हुए। कोरोना से आज आठ लोगों की मौत हुई। मौत का ये आंकड़ा जरूर चिंताजनक है। उत्तराखंड में मौत का कुल आंकड़ा भी एक हजार के पार हो गया।
प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 60744 हो गई। इनमें से 55188 लोग स्वस्थ हुए। अब तक कोरोना से प्रदेश में 1001 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 4080 हैं। आज भी देहरादून जिले में सर्वाधिक 97 लोग कोरोना संक्रमित मिले। आज एम्स ऋषिकेश में चार, मैक्स अस्पताल में एक, हिमालयन अस्पताल में एक, डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में एक, उधमसिंह नगर में एक मरीज की कोरोना से जान चली गई।
16 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मुक्त
देहरादून में 16 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 30 ए राजपुर रोड/क्रास रोड, 18 नरेन्द्र विहार बल्लुपुर रोड गढी, 89/2 विवेक विहार पाकेट-3 लेन नम्बर-2 जीएमएस रोड कांवली, 188/3 डी.एल रोड, 68 बी सुमननगर धर्मपुर, पूर्व पार्षद दीपा शाह वाली गली चुक्खुवाला, फेस-2 गली नम्बर-3 टीएचडीसी कालोनी बंजारावाला, मोनाल एन्कलेव बंजारावाला माफी लेन नम्बर-4 गली नम्बर-2, नेहरूग्राम डोभाल चैक ( बीच गली), तपोवन एक्नलेव सहस्त्रधारा रेाड, 32 टीएचडीसी कालोनी पटेलनगर देहराखास ब्लाक 45 निकट सुरकण्डा मन्दिर देहराखास, इन्द्रप्रस्थ काॅलोनी लेन नम्बर-3 अपर नत्थनपुर, सिद्धार्थ एन्कलेव जी.एम.एस रोड,टिक्की वाली गली लास्ट बलबीर रोड, 355 लेन न0-11 चमन विहार जीएमएस रोड एवं तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सुद्धोवाला वार्ड नम्बर-1 में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति मिले थे। इस पर इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। उक्त क्षेत्रों का 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नही मिले। मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त 16 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।