उत्तराखंड में चंपावत निवासी व्यक्ति के खाते से 30 लाख निकालने वाले साइबर ठग को एसटीएफ ने कोलकाता से दबोचा
उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स और साइबर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खाते से 30 लाख रुपये उड़ाने वाले को कोलकाता से दबोच लिया। आरोपी अंकित चक्रवर्ती निवासी प्रातापकितया रोड बारासत वेस्ट बंगाल है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल में एसटीएफ की टीम भेजी गई है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह के मुताबिक चंपावत निवासी एक व्यक्ति ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्हे किसी व्यक्ति ने फोन और एसएमएस के माध्यम से सम्पर्क किया। साथ ही इंटरनेट बैंकिग का एक्सेस प्राप्त कर उनके खाते से 30 लाख रुपये की ऑनलाइन निकासी कर दी।
जांच के दौरान पाया गया कि ठग के मोबाइल नंबर, बैंक खातों का विवरण आदि पश्चिम बंगाल राज्य से संबंधित पाए गए। बैंक खातों की जानकारी की गई तो पता चला कि साइबर ठगों ने पश्चिम बंगाल के दो बैंक खातों का प्रयोग करते हुए धोखाधड़ी से 30 लाख की राशि ट्रांसफर की। इन खातों के बैंक स्टेटमेंट का अवलोकन करने पर बैंक खातों से धनराशि अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर होने की जानकारी मिली।
यही नहीं इन बैंक खातों में कुछ माह की अवधि में ही लगभग एक करोड़ से अधिक की धनराशि का लेनदेन हुआ है। पुलिस टीम ने एक साइबर ठग अंकित चक्रवर्ती निवासी प्रातापकितया रोड बारासत वेस्ट बंगाल को पश्चिम बंगाल के दूरस्थ जिले से गिरफ्तार किया है। वही, वारदात का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। उसने अन्य राज्यों के कई व्यक्तियों को इसी प्रकार ठगी का शिकार बनाया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।