Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 14, 2026

हरिद्वार में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में जुटी भीड़, उत्तराखंड के मुद्दों पर सरकार को घेरा

उत्तराखंड में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण हरिद्वार जिले में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान भारी भीड़ जुट रही है। जगह जगह जनसभाएं आयोजित हो रही हैं। प्रदेश के मुद्दों को लेकर वक्ता सरकार को घेर रहे हैं।

उत्तराखंड में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण हरिद्वार जिले में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान भारी भीड़ जुट रही है। जगह जगह जनसभाएं आयोजित हो रही हैं। प्रदेश के मुद्दों को लेकर वक्ता सरकार को घेर रहे हैं। साथ ही लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का आह्वान कर रहे हैं। रविवार को परिवर्तन यात्रा हरिद्वार और रुड़की के बाद पिरान कलियर विधानसभा में पहुंची। विधानसभा के गांव मेहवड कला में खेल मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा के सभी गांवों से लोग जनसभा में पहुंचे। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है।
विधायक फुरकान अहमद के नेतृत्व में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पटरी से उतर चुकी है। उत्तराखंड में बेरोजगारी दर पूरे भारत वर्ष की तुलना में सबसे अधिक है। डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड में तीन मुख्यमंत्रियों का बदला जाना इस बात का सबूत है कि भाजपा की सरकार ने उत्तराखंड के प्रचंड बहुमत का अपमान किया। उत्तराखंड जैसे छोटे प्रदेश में आर्थिक बोझ बढ़ने का काम हुआ जो कि भाजपा की सरकार का सबसे खराब प्रदर्शन उत्तराखंड बनने के बाद रहा।
सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि विकास के काम जो भी अधूरे रहे हैं अगर हम सत्ता में आए तो 2022 में आपके अधूरे विकास के कार्यों को कांग्रेस की सरकार पूरा करने का कार्य करेगी। 2017 में उत्तराखंड राज्य मे डबल इंजन की सरकार बनने के बाद भाजपा की सरकार ने यह वायदा किया था कि हम प्रदेश का चहुमुखी विकास करेंगे, लेकिन उत्तराखंड का नौजवान उत्तराखंड का किसान इन 5 सालों में भाजपा की सरकार में अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। इसका खामियाजा आने वाले 2022 में भाजपा की सरकार को उठाना पड़ेगा और कांग्रेस प्रचंड बहुमत से उत्तराखंड में अपनी सरकार बनाएगी।

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा जब प्रदेश में भाजपा की सरकार हमारे विधायकों को धनबल से तोड़ने का काम कर रही थी, तब हमारे विधायक फुरकान अहमद ने अपने ईमान का परिचय देते हुए भाजपा के धनबल को ठुकरा दिया था। आने वाले 2022 के चुनाव में हम इतने बहुमत से सरकार का गठन करने जा रहे हैं कि उत्तराखंड का चौमुखी विकास करने का काम करेंगे। हम परिवर्तन चाहते हैं, किसान के लिए परिवर्तन चाहते हैं, बेरोजगारों के लिए परिवर्तन चाहते हैं, उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए परिवर्तन चाहते हैं।
सभा में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा की हरिद्वार की देवभूमि में द्वितीय चरण में पहुंची परिवर्तन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब इस बात को मजबूती देता है कि हरिद्वार जिले से हम भारी संख्या में विधानसभा का नेतृत्व करने जा रहे हैं। हरिद्वार जिले से किसान, नौजवान अपने हक के लिए लड़ने का काम करेगा व 2022 में कांग्रेस को बहुमत से सरकार बनाने का काम करेंगे। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि देश में कुछ ऐसी पार्टी आ गई है जो फूट डालो राज करो के फार्मूले पर कार्य कर रही है। हरिद्वार की जनता पिरान कलियर की जनता समझदार हैं और भाजपा सरकार के झूठे वायदों से तंग आ चुके हैं। 2022 में हम हरिद्वार जिले से अपेक्षा करते हैं की सबसे भारी संख्या में उत्तराखंड विधानसभा में हरिद्वार जिला अपने विधायक भेजने का काम करें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से सभी जाति धर्म को एक साथ लेकर विकास का कार्य करने में विश्वास करती है और आने वाले 2022 में सभी धर्म जाति के लोगों को साथ लेकर उत्तराखंड में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनाने का कार्य करेगी। परिवर्तन इस बात के लिए लाना चाहते हैं कि नौजवानों के जीवन में परिवर्तन हो किसानों के जीवन में परिवर्तन हो।

भगवानपुर में विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। यहां विधायक ममता राकेश ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में नौजवान बेरोजगार है किसान सड़क पर आंदोलन को मजबूर है। सभा को में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा उत्तराखंड राज्य की आर्थिक पर्यटन पर निर्भर है, लेकिन इस डबल इंजन की सरकार में कोरोना काल में सबसे ज्यादा पर्यटन के व्यवसाय को हमारे व्यापारी भाइयों को नुकसान पहुंचा है। किसान तीन काले कृषि कानूनों से सड़क पर संघर्षरत है।
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की सुरेंद्र राकेश अपने क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा सड़कों पर संघर्ष रहते थे। विधानसभा में अपने क्षेत्र के लिए योजनाओं को लाने के लिए प्रयासरत रहते थे। आज ममता राकेश ने हमारे भाई सुरेंद्र राकेश की विरासत वहां सिर्फ संभाला है, बल्कि आगे बढ़ाने का काम किया है। केंद्र की सरकार ने महामारी के दौरान 20 लाख करोड़ का पैकेज जारी किया, लेकिन आम आदमी के हाथ में एक रूपये भी नहीं लगा। सिर्फ अपने दो मित्र अंबानी और अडानी को फायदा पहुंचाने का काम किया।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *