तेजी से फिट हो रहे हैं क्रिकेटर ऋषभ पंत, जानिए कब तक होगी उनकी खेल में वापसी, मिल सकती है कप्तानी
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साल 2022 दिसंबर में कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे। इसके बाद से पंत अभी तक मैदान पर वापसी करने लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। वहीं इसी बीच उनकी रिकवरी को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि पंत की चोट की हर 2 सप्ताह में जांच की जाती है। हमें खुशी है कि वह काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं। यह सभी के लिए एक अच्छी खबर है। इससे हम कह सकते हैं कि पंत तय समय से पहले ही मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से फिट घोषित हो सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रिहैब प्रोसेस से गुजर रहे हैं ऋषभ पंत
कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत बैसाखी के सहारे चल रहे थे। पिछले महीने सोशल मीडिया पर किए एक गए वीडियो पोस्ट में उन्हें बिना बैसाखी के चलते हुए देखा गया। पंत को लेकर बीसीसीआई सूत्र ने आगे कहा कि वह अब पहले से काफी बेहतर दिख रहे हैं। बिना किसी सहारे के चलने के साथ पंत अब रिहैब प्रोसेस पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में वह जल्द ही मैदान पर भी अभ्यास करना शुरू कर सकते हैं। ऐसे में वह जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीन माह बाद खेलते नजर आ सकते हैं क्रिकेट
वहीं, पंत को ठीक होते देख उनके चाहने वाले अब उम्मीद कर रहे हैं की पंत जल्द मैदान पर वापसी करें और टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए। हालांकि, ऋषभ पंत कब तक वापसी करेंगे, अभी इसका कुछ पता नहीं चला है। अंदाजा है कि वह 3 महीने बाद टीम इंडिया में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस सीरीज में कर सकते हैं वापसी
25 साल के भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत अब अपनी चोट से तेजी से उभर रहे हैं और वह वर्ल्ड कप 2023 तक टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें वर्ल्ड कप 2023 टीम में जगह मिलती है या नहीं यह देखना होगा। अगर पंत वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के बाद होनी वाली टी20 सीरीज में टीम में शामिल किया जा सकता है। संभावना ये भी है कि टीम की कप्तानी भी उनकी हाथों में दिया जा सकती है। क्योंकि, ऋषभ पंत टीम इंडिया की कप्तानी पहले भी कर चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।