शहर में रैली निकालने के बाद सीपीएम का 17वां जिला सम्मेलन शुरू, सांप्रदायिकता, महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/u924184807/domains/loksaakshya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 17वां दो दिवसीय जिला देहरादून सम्मेलन दाताराम उनियाल नगर कालूमल धर्मशाला राजारोड़ में शुरू हो गया। सम्मेलन से पूर्व दोपहर देहरादून के दीनदयाल पार्क से रैली निकाली गई। ये रैली तहसील चौक, इनामउल्ला बिल्डिंग, राजा रोड़ होते हुए सम्मेलन स्थल पहुंची। जहां इन्दु नौडियाल ने पार्टी का झंडा फहराया। साथ ही शहीद वेदी पर पुष्पान्जलि समर्पित की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन की अध्यक्षता शिवप्रसाद देवली, इन्दु नौडियाल, कमरूद्दीन, माला गुरूंग तथा अनन्त आकाश के पांच सदस्यीय अध्यक्षमंडल ने की। सम्मेलन में शोक प्रस्ताव राजेन्द्र पुरोहित ने रखा और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सम्मेलन का उदघाट्न राज्यसचिव मण्डल सदस्य सुरेंद्र सिंह सजवाण ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होने राज्य में डबल इंजन सरकार द्वारा अपनाई गयी नीतियों के खिलाफ व्यापक संघर्ष चलाने का आह्वान किया। सम्मेलन में गत तीन वर्षों की पार्टी के राजनैतिक, सांगठनिक तथा कार्य की रिपोर्ट पेश की गई। साम्प्रदायिकता के विरोध के सवाल पर इकराम ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसका समर्थन अर्जुन रावत ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में प्रमुख लोगों में लेखराज, नितिन मलैठा, विजय भट़ट, एनएस पंवार, कृष्ण गूनियाल, नूरैशा अंसारी, अंजली पुरोहित, अनुराधा, गगन गर्ग, रामसिंह भंडारी, दयाकृष्ण पाठक, अर्जुन रावत, अय्याज, शैलेन्द्र, सविशाम वेदी, ब्रह्मानन्द, मामचन्द, पुरूषोत्तम बडोनी, बृन्दा मिश्रा, रानी, ममता राव, भगवान सिंह चौहान, इस्लाम, अमर बहादुर शाही, राजेश कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में मिनट्स कमेटी के लिए विनोद कुमार, एनएस पंवार, शैलेन्द्र, एयाज, क्रेडिशियल कमेटी के लिए शम्भू ममगांई, हिमांशु चौहान, पुरूषोत्तम बडोनी, प्रेस के लिए अनन्त आकाश, लेखराज, एय्याज भोजन कमेटी के लिए भगवंत पयाल, गगन गर्ग, रविन्द्र नौडियाल तथा गूरू प्रसाद को चूना गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।