सीपीआई (एम) राज्य कमेटी ने किया बैंककर्मियों की हड़ताल का समर्थन, कई मुद्दों पर चर्चा
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने बैंकों के नीजिकरण के खिलाफ 16 तथा 17 दिसम्बर को होनी वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन किया। साथ ही मोदी सरकार से अविलम्ब नीजिकरण के फैसले को वापस लेने की मांग की है।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/12/cpi.png)
बैठक राज्य कार्यालय में हुई। इस अवसर पार्टी के देहरादून में होने वाले सातवें राज्य सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन 24 से 26 दिसंबर को देहरादून में होगा। इसका उद्घाटन राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी करेंगे। इस अवसर पर पार्टी राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी, गंगाधर नौटियाल, भूपाल सिंह रावत, महेन्द्र जखमोला, इन्दुनौडियाल, राजेंद्र पुरोहित, भगवान सिंह राणा, आरपी जखमोला, कमरूद्दीन, लेखराज, अनन्त आकाश आदि ने विचार व्यक्त किये।अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह सजवाण ने की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।