राजकीय महाविद्यालय कंवघाटी में सेना भर्ती पर काउंसलिंग कार्यशाला, आर्मी अधिकारियों ने छात्रों को दी अहम जानकारी
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित राजकीय महाविद्यालय कंवघाटी कोटद्वार में करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में सेना में भर्ती विषय पर कैरियर कॉउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सैन्य अधिकारियों ने छात्रों को सेना में भर्ती के लिए प्रेरित किया। साथ ही भर्ती प्रक्रिया के संबंध में अहम जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला में मुख्य काउंसलर आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस लैंसडौन के एआरओ सूबेदार मेजर अशोक कुमार ने स्लाइड प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारत के स्वतंत्रता पूर्व व बाद के गौरवपूर्ण सैन्य इतिहास के विषय मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अग्निवीर, नियमित कैडर, पैरामेडिकल, फार्मा के अतिरिक्त्त आरटी जेसीओ के बारे में बताया। उन्होंने अग्निवीर परीक्षा के प्रथम व द्वितीय चरण में हुए परिवर्तनों का उल्लेख किया। कार्यशाला में उन्होंने अग्निवीर परीक्षा आवेदन पत्र से संबंधित जानकारी के लिए आर्मी रिक्रूटमेंट अफसर लैंसडौन कार्यालय में संपर्क करने को कहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को भारतीय सेना के साथ ही अन्य पैरामिलिट्री बल के माध्यम से देश सेवा एवं रोजगार के अवसर के विषय मे अवगत कराया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ प्रो. अशोक मित्तल, डॉ. भोलानाथ, डॉ. इंदु मलिक, डॉ. विनय देवलाल, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. अनुराग शर्मा, सतकुमार, गिरीश चंद्र, मानवेंद्र नेगी, सुशील पटवाल, कुसुम भंडारी, बलवंत सिंह नेगी, किशोर कुमार, आशीष कुमार, आशुतोष रावत, सन्नी नेगी, जितेंद्र सिंह, संजय कंडारी, पवन, अजय रावत, रविंद्र गोस्वामी, ओमप्रकाश, रानी, रोहन वेद एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।