राज्यकर्मियों की मांगों को लेकर परिषद ने शासन के अधिकारियों का किया ध्यानाकर्षण, उठाई ये मांग
उत्तराखंड में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने राज्य कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शासन के आला अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। इस संबंध में कुछ प्रकरणों पर मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव वित्त को मांग पत्र भेजा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी ने जानकारी दी कि मुख्य सचिव को प्रेषित मांग पत्र में प्रवर्तन कर्मचारी संगठन परिवहन विभाग उत्तराखंड की समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि संगठन ने परिषद को अवगत कराया कि 15 जून 2024 को रुद्रप्रयाग जनपद में दुर्घटनाग्रस्त वाहन के सम्बन्ध में चारधाम यात्रा चेकपोस्ट ब्रह्मपुरी, तपोवन में तैनात कर्मचारियों को बिना किसी ठोस सबूत के दोषी ठहराकर निलम्बित कर दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसका प्रवर्तन कर्मचारी संघ विरोध कर रहा है। साथ ही कार्मिकों के निलम्बन को वापस लिए जाने की मांग कर रहा है। परिषद की ओर से संगठन की मांग का समर्थन करते हुए मुख्य सचिव से मांग की है कि तथ्यात्मक परिस्थितियों का संज्ञान लेते हुए न्यायोचित कार्यवाही कर तत्काल सम्बन्धित कार्मिकों के निलम्बन को वापस लिया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपर मुख्य सचिव को भेजे गए मांग पत्र में प्रदेश में छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन प्राप्त कर रहे कार्मिकों को भारत सरकार की भांति जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते में 9 फीसद की बढ़ोत्तरी की जाए। साथ ही मांग की गई है कि दिनांक 30 जून, 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले उत्तराखंड के राज्य कार्मिकों को भी उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में उत्तर प्रदेश वित्त सामान्य अनुभाग-3 आदेश संख्या 11/2024/सा-3-227/10-19099/4/2024 दिनांक 12 जून 2024 के द्वारा दिए जा रहे अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ उत्तर प्रदेश की भांति उत्तराखण्ड में भी प्रदान किया जाए। ताकि 1 जनवरी व 1 जुलाई को नोशनल वेतन वृद्धि देकर पेंशन एवं ग्रेच्युटी का आगणन किया जा सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परिषद की ओर से यह भी उल्लेख किया गया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की अपर मुख्य सचिव के साथ ही विभिन्न बैठकों में उक्त पर सहमति भी बनी है, इसके बावजूद इस मांग को आज तक पूरा नहीं किया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।