उत्तराखंड में लगातार तीसरे दिन कोरोना से राहत, 18 से 44 वर्ष का टीकाकरण शुरू, बंद करना पड़ा पंजीकरण, कल से सख्त कर्फ्यू

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कहर से लगातार तीसरे दिन राहत मिली। सोमवार 10 मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 5541 लोग नए संक्रमित मिले और 168 की मौत हुई। साथ ही 4887 लोग स्वस्थ हुए। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 74480 हो गई है। रविवार नौ मई को सर्वाधिक 180 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, शुक्रवार सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। शनिवार आठ मई से नए संक्रमितों की संख्या कम होने लगी। इस दिन 8390 नए संक्रमित मिले थे। नए संक्रमित घटने का सोमवार लगातार तीसरा दिन है। अब तक प्रदेश में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो रविवार को को 685 केंद्र में 63779 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
वहीं, उत्तराखंड में 18 से 44 साल के लोगों के लिए कोविड-19 वेक्सिनेशन का अभियान शुरू कर दिया गया। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देहरादून के राधा स्वामी सत्संग प्रांगण में लगे कैंप के साथ ही हल्द्वानी में जाकर भी की। पहले दिन इस आयु वर्ग में 14216 लोगों को टीके लगे। वहीं, टीकाकरण के उद्घाटन में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के देर से पहुंचने पर ऋषिकेश में लोगों के सब्र का बांध टूट पड़ा और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। पहले दिन भीड़ उमड़ने से सरकार को गढ़ी कैंट में पंजीकरण बंद करना पड़ा। लोगों को पंजीकरण कराने के बावजूद अभी स्लाट नहीं मिल रहा है।
साथ ही कंटेनमेंट जोन बढ़कर 416 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। उत्तराखंड में अब 11 मई से लेकर 18 मई तक सख्ती से कोविड कर्फ्यू लगा दिया गया है। इससे पहले आज दोपहर एक बजे तक फल, दूध, सब्जी, मांस, मछली और आवश्यक सेवाों की दुकानें खुली रही।
कुल संक्रमितों की संख्या 249814 पहुंची
उत्तराखंड में अब कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 249814 हो गई है। इनमें से 166521 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना से 3896 लोगों की मौत हो चुकी है। जो कि 1.56 फीसद है। सोमवार को भी सर्वाधिक 1857 संक्रमित देहरादून जिले में मिले। उधमसिंह नगर में 717, हरिद्वार में 591, नैनीताल में 517, उत्तरकाशी में 371, पौड़ी में 325, टिहरी में 271, चंपावत में 228, चमोली में 210, रुद्रप्रयाग में 158, पिथौरागढ़ में 103, बागेश्वर में 96, अल्मोड़ा में 87 नए संक्रमित मिले।
कर्फ्यू के ये हैं नियम
-11 से 18 मई पूरे राज्य में कोविड कर्फ्यू। ये सरकार का पहला चरण है इसके बाद अगला फैसला होगा।
-18 मई सुबह 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।
-इस अवधि में केवल सुबह 7 से 10 बजे तक आवश्यक वस्तुओं जैसे फल, सब्जी, दूध, मीट आदि की दुकानें ही खुल सकेंगी। पूर्व में यह दुकानें 12 बजे तक खुल रही थी।
-राशन (परचून) की दुकानें केवल 13 मई को दोपहर एक बजे तक खोले जाने की अनुमति होगी।
-इस अवधि में केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभाग ही खुले रहेंगे। इसमें भी 50 प्रतिशत स्टाफ को ही बुलाया जा सकेगा।
-प्रेस के कर्मचारियों के लिए उनकी आईडी ही पास होगा। इंटर स्टेट यात्रियों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है।
-इसके अलावा देहरादून स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। -आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही उन्हें राज्य में आने की अनुमति दी जाएगी।
-प्रवासियों को 7 दिन का आइसोलेशन अवधि अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में बनाये गए स्थान में पूरी करनी होगी।
– जब उनमें लक्षण नहीं होंगे तब उन्हें घर भेजा जाएगा। इसका खर्च स्टेट फाइनेंस कमीशन की ग्रांट, एसडीआरएफ फण्ड से किया जाएगा।
-शादी समारोह में केवल 20 लोगों की अनुमति दी गयी है। हालातों को देखते हुए फिलहाल लोग शादी समारोह को स्थगित करने का निर्णय भी अपने स्तर पर ले सकते हैं।
-इसी तरह शव यात्रा में भी 20 लोगों को ही अनुमति होगी।
इंटर स्टेट मूवमेंट में भी 50 प्रतिशत यात्रियों को ले जाने की अनुमति होगी। -वैक्सीनेशन के लिए अगर 18 से 45 वर्ष के व्यक्ति घरों के बाहर निकल रहे हैं तो उन्हें अपना पंजीकरण दिखाना होगा।
-इसी तरह 45 से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जाने की अनुमति होगी।
-ट्रेन या हवाई जहाज से आने वाले यात्रियों को लोकल ट्रांसपोर्टेशन के लिए टिकट दिखाना होगा।
-इसके साथ ही 10 मई को 1 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसके तत्काल बाद कर्फ्यू लागू होगा।
-अब केवल 7 से 10 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें (फल, सब्जी, दूध, मीट) खुलेंगी।
-इसके साथ ही साथ मंडियों में केवल किसान और रिटेलर को ही आने की अनुमति होगी। इसके अलावा किसी और को अनुमति नहीं होगी।
-राज्य में सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे। केवल एमबीबीएस व बीडीएस, नर्सिंग कोर्स के अंतिम वर्ष के लिए क्लास चलाई जा सकती हैं।
-निकाय निरंतर रूप से बस अड्डों, मंडियों आदि को सेनेटाईज करते रहेंगे।
-शराब की दुकानें और बार पूरी तरह से बंद रहेंगे। बैंक, आईटी वेंडर, गैस एजेंसी को छूट दी गयी है।
-इसके अलावा ड्रग्स, क्लीनीक्स, पैथ लैब, रिसर्च लैब आदि को छूट दी गयी है।
416 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 416 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। इन क्षेत्र में देहरादून में 78, हरिद्वार में 19, नैनीताल में 66, पौड़ी में 17, उत्तरकाशी में 85, उधमसिंह नगर में 63, चंपावत में 32, चमोली में 7, टिहरी में 20, रुद्रप्रयाग में 6, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर में 3 कंटेनमेंट जोन है।