Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 3, 2025

भारत में फिर घटे कोरोना के नए संक्रमित, उत्तराखंड में भी राहत, मौत के आंकड़ों पर सवाल

भारत में कोरोना के मामलों में कमी देखने का सिलसिला जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार चार जून की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 132364 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

भारत में कोरोना के मामलों में कमी देखने का सिलसिला जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार चार जून की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 132364 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस अवधि में 2713 मरीजों की मौत हुई है। एक दिन पहले तीन जून की सुबह देश में कोरोना के 134154 नए मामले सामने आए थे। वहीं इस दौरान बीमारी की चपेट में आकर 2887 लोगों की मौत भी दर्ज की गई थी।
इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1635993 हो गई है। इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1635993 हो गई है। वहीं संक्रमण दर 7 फीसदी के नीचे 6.37 फीसदी पर आ गई है। यह लगातार 11वां दिन है जब देश में संक्रमण की दर 10 फीसदी से नीचे दर्ज की गई है। इसके अलावा इस अवधि में 2 लाख 7 हजार 71 मरीज संक्रमण से मुक्त होने में कामयाब रहे हैं।
उत्तराखंड में अभी भी जोड़े जा रहे हैं मौत के पुराने आंकड़े
उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण निरंतर कम हो रहा है। गुरुवार तीन जून की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 589 कोरोना के नए संक्रमित मिले और 31 लोगों की मौत हुई। एक दिन पहले बुधवार दो जून को 1003 लोग कोरोना से नए संक्रमित मिले थे और 30 लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही गुरुवार को 3354 लोग स्वस्थ हुए। वहीं ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। अब तक विभिन्न अस्पतालों में 255 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 35 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 16 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी भी मौत के पिछले आंकड़े कुल योग में जोड़े जा रहे हैं। आज भी एक दिन में 31 मौत दर्शायी गई, वहीं मौत के कुल आंकड़ों में 38 मौत जोड़ी गई। यानी सात मौत पुरानी जोड़ी गई हैं। इसका मतलब साफ है कि पिछले दो माह से अस्पतालों में काफी संख्या में मौत के आंकड़े छिपाए। अब धीरे धीरे इन्हें मौत के टोटल में अर्जेस्ट किया जा रहा है। ऐसा लगातार 17 मई से किया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर उत्तराखंड में कितनी मौत हुई, जो अभी तक पुराने आंकड़े जोड़े जा रहे हैं।
कुल एक्टिव केस 22530
उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 22530 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 280 से घटकर 234 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब आठ जून की सुबह छह बजे तक है। सुबह आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आठ बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक खुल रही हैं।
टीकाकरण की रफ्तार धीमी
अब तक उत्तराखंड में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार सात मई को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो गुरुवार को 312 केंद्रों में 14506 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। बुधवार दो जून को 282 केंद्र में 12224 लोगों को, मंगलवार एक जून को 316 केंद्रों में 15648 लोगों को, सोमवार 31 मई को 353 केंद्रों में 15203 लोगों को, रविवार 30 मई को 364 केंद्रों में 12364 लोगों को, शनिवार 29 मई को 504 केंद्रों में 15460 लोगों को, शुक्रवार 28 मई को 524 केंद्रों में 17629 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे। टीकाकरण की शुरूआत में चालीस हजार से लेकर 70 हजार के बीच टीके लगाए जा रहे थे। ऐसे में ये संख्या कम है। 18 से लेकर 44 साल वालों के लिए सरकारी केंद्र में टीकाकरण ठप है। वहीं, निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में नौ सौ रुपये देकर टीके लगाए जा रहे हैं।
सर्वाधिक संक्रमित देहरादून जिले में मिले
उत्तराखंड में गुरुवार तीन जून को भी सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। देहरादून में 136, नैनीताल में 75, हरिद्वार में 104, उधमसिंह नगर में 70, चमोली में 50, बागेश्वर में 17, रुद्रप्रयाग में 13, अल्मोड़ा में 46, पिथौरागढ़ में 22, पौड़ी में 12, टिहरी में 21, उत्तरकाशी में 21, चंपावत में 2 नए संक्रमित मिले।
अब तक कुल 6573 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 332067 हो गई है। इनमें से 297122 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 6573 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 1.98 फीसद है। वहीं, रिकवरी 89.48 फीसद है। वहीं, ब्लैक फंगस के विभिन्न अस्पतालों में अब तक 255 मामले सामने आए हैं। इनमें अब तक 35 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 16 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड में बुधवार दो जून को 1003 लोग कोरोना से नए संक्रमित मिले थे और 30 लोगों की मौत हुई थी। मंगलवार एक जून को 981 कोरोना के नए संक्रमित, सोमवार 31 मई को 1156 नए संक्रमित, रविवार 30 मई को 1226 संक्रमित, शनिवार 28 मई को कुल 1687 नए संक्रमित, शुक्रवार 28 मई को 1942 नए संक्रमित, गुरुवार 27 मई को 2146 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
234 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 234 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। संक्रमितों के लिहाज से ये संख्या घटती बढ़ती रहती है। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Chcete se dozvědět tajemství úspěšného pěstování zeleniny na zahradě? Nebo potřebujete tipy na rychlé a chutné recepty? Navštivte náš web plný užitečných rad a lifestylových triků pro každodenní život. Zde najdete inspiraci pro zdravé jídlo, praktické nápady pro domácnost a mnoho dalších užitečných informací. Připojte se k naší komunitě a objevte nové možnosti pro zlepšení kvality života! Jack Russell Jak se vyvarovat chyb při odstraňování škaredého Hubnutí s potěšením: 3 lahodné recepty Jiskry ve vzduchu: 7 spolehlivých známek, že vaše rande Formování po šedesátce bez posilovny a diety: Jak si udržet Tajné chyby při zalévání, které ničí úrodu: uvadající Jak otevřít Jak ztlumit hluk z televize, Pestrá čajová směs získala letní nádech: Je bublinkový čaj skutečně 3 Neočekávané produkty, které vám pomohou usnout během Genialita v pohybu: 9 gest, které prozrazují vysokou inteligenci Tajemství sklizně borůvek: Vyzkoušejte tyto užitečné triky pro každodenní život a objevte nové recepty pro vaření. Naše články o zahradničení vám pomohou vytvořit dokonalou zahradu. Získejte užitečné rady a tipy, které vám usnadní každodenní život.