भारत में टूटा कोरोना से मौत का रिकॉर्ड, उत्तराखंड में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, एक सप्ताह तक बढ़ा कर्फ्यू
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर कम होता नहीं दिख रहा है। मंगलवार 18 मई की सुबह केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 4329 लोगों की जान कोविड-19 की वजह से गई है।
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर कम होता नहीं दिख रहा है। मंगलवार 18 मई की सुबह केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 4329 लोगों की जान कोविड-19 की वजह से गई है। इस दौरान 263533 कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में अभी भी 3353765 कोरोना वायरस के सक्रिय केस हैं। भारत में अब तक कोरोना वायरस से 25228996 संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे मेंकोरोना वायरस से 422436 लोग ठीक हुए हैं। पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह घटकर 14.09 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1869223 टेस्ट हुए हैं।
पिछले एक सप्ताह के नए संक्रमित
यदि हम पिछले सात दिन की बात करें तो 17 मई को 281386, 16 मई को 311170, 15 मई को 326098, 14 मई को 343144, 13 मई को 362727, 12 मई को 348421, 11 मई को 329942 लोग नए संक्रमित मिले।
पिछले एक सप्ताह में हुई मौत
वहीं, 17 मई को 4106, 16 मई को 4077, 15 मई को 3890, 14 मई को 4000, 13 मई को 4120, 12 मई को 4205, 11 मई को 3876 लोगों की कोरोना से जान चली गई।
उत्तराखंड में लगातार चौथे दिन घटे नए संक्रमित
उत्तराखंड में सोमवार 17 मई को नए कोरोना संक्रमितों की संख्या घटी। शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में 24 घंटे के भीतर 3719 नए संक्रमित मिले। 136 लोगों की मौत हुई। 3647 लोग स्वस्थ हुए और 78608 एक्टिव केस हैं। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी। सोमवार को लगातार चौथे दिन नए संक्रमितों की संख्या भी घटी है। रविवार 16 मई को 4496, शनिवार को 15 मई को 5654, शुक्रवार 14 मई को 5775, गुरुवार 13 मई को प्रदेश में 7127 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे।
अब तक प्रदेश में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार सात मई को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार को 383 केंद्र में 28214 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। साथ ही कंटेनमेंट जोन 518 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। उत्तराखंड में 18 मई की सुबह से 25 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह तक और बढ़ा दिया गया है।
कुल मौत का आंकड़ा पांच हजार पार
उत्तराखंड में कुल मौत का आंकड़ा पांच हजार के पार हो गया है। अब तक प्रदेश में 5434 लोगों की कोरोना से मौत हुई। अब प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 291005 हो गई है। इनमें से 202177 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को लंबे समय के बाद देहरादून में नए संक्रमितों की संख्या एक हजार से नीचे रही। देहरादून में सर्वाधिक 752 नए संक्रमित मिले। हरिद्वार में 464, चमोली में 449, उधमसिंह नगर में 410, टिहरी गढ़वाल में 299, उत्तरकाशी में 229, रुद्रप्राग में 226, पौड़ी में 205, अल्मोड़ा में 200, पिथौरागढ़ में 180, चंपावत में 153, नैनीताल में 106, बागेश्वर में 46 नए संक्रमित मिले।
एक सप्ताह और बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह और 25 मई तक बढ़ा दिया है। साथ ही शादी की अनुमति के लिए दूल्हा और दुल्हन सहित परिवार के सभी को आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट पेश करना जरूरी है। शादियों में 20 लोगों की अनुमति है। फिलहाल इस संख्या को कम नहीं किया जाएगा। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि कोराना की चेन तोड़ने के लिए 14 दिन का समय जरूरी है। इसलिए जब दूसरे फेज का कोविड कर्फ्यू लागू होगा तो कोराना के आंकडों में गिरावट देखने को मिलेगी। आवश्यक कार्य पड़ने पर ई पास लागू किया जाएगा।
ये हैं नियम
इस बार कोविड कर्फ्यू में पिछले कोविड कर्फ्यू के दौरान व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर किया गया।
-आगामी 18 मई से प्रातः 6 बजे से 25 मई प्रातः 6 बजे तब कोविड कर्फ्यू का दूसरा चरण लागू होगा।
-शादी समारोह में अधिकतम 20 लोगों अनुमति होगी और 72 घन्टे पूर्व RTPCR टेस्ट अनिवार्य होगा।
-मरीज के तीमारदारों को आने जाने के लिये डॉक्टर की पर्ची ही कोविड कर्फ्यू मान्य होगा।
-अंत्येष्ठि में शामिल लोगों को अनुमन्य 20 लोगो को कर्फ्यू पास अनिवार्य रूप से दिया जाएगा।
-हेल्थ इमरजेंसी और परिजन मृत्य के मामले में e pass आवेदन पर दिया जाएगा।
-बैक के अनुरोध पर बैंक अवधि 10 बजे से 2 बजे दिन कार्यविधि की गई। यही व्यवस्था राज्य कर्मचारी वित्त संस्थान पर भी लागू होगी।
-हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के लिए 4 व्यक्ति की अनुमन्यता है। वाहन में 50 फीसद की क्षमता अनुमन्य होगी।
-सरकारी राशन की दुकान के साथ बेकरी को भी प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी।
-21 मई को परचून, राशन दुकाने 7 से 10 बजे दिन में खुलेगी।
-यूपी सीमा से उत्तराखंड में आने जाने के लिए पास की अनिवार्यता तो नही होगी, परन्तु पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
-उधोगो के लिये मजजूरों की सुरक्षा और आवागमन के लिये अनिवार्यता के स्थान पर यथा सम्भव कर दिया गया है।
518 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 518 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। इन क्षेत्र में देहरादून में 114, हरिद्वार में 43, नैनीताल में 55, पौड़ी में 18, उत्तरकाशी में 87, उधमसिंह नगर में 61, चंपावत में 34, चमोली में 11, टिहरी में 47, रुद्रप्रयाग में 18, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में 2 कंटेनमेंट जोन हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।