Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 9, 2025

अभी झेल रहे थे कोरोना, अब आ सकती है दूसरी मुसीबत, चीन के वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, नियोकोव मचा सकता है आफत

अब दक्षिण अफ्रीका से चमगादड़ों के बीच फैलने वाले ‘नियोकोव' (NeoCov) की चेतावनी मिलने लगी हैं। चीन (China) की वुहान यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इस कोरोनावायरस का स्वरूप अगर और बदला तो तो यह भविष्य में मानव के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

अभी दुनिया कोरोनावायरस महामारी से उबरी नहीं है। इसके दुष्परिणाम सारी दुनिया देख चुकी है और इसे झेल रही है। टीकाकरण के बावजूद कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब दक्षिण अफ्रीका से चमगादड़ों के बीच फैलने वाले ‘नियोकोव’ (NeoCov) की चेतावनी मिलने लगी हैं। चीन (China) की वुहान यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इस कोरोनावायरस का स्वरूप अगर और बदला तो तो यह भविष्य में मानव के लिए खतरा पैदा कर सकता है।
यह स्टडी प्रकाशन पूर्व संग्रह कोश बायोआरएक्सआईवी (BioRxiv) पर हाल में डाला गया है। इसकी समीक्षा की जानी अभी बाकी ह।. अध्ययन से यह पता चलता है कि NeoCov कोरोनावायरस ‘मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (MERS) से करीबी रूप से जुड़ा है। इस वायरस (Virus) से फैलने वाली बीमारी की पहली बार पहचान 2012 में सऊदी अरब में की गई थी।
कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा परिवार है, जो सामान्य सर्दी जुकाम से लेकर सांस जैसे रोग का कारण बन सकता है। चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज और वुहान यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यह गौर किया है कि NeoCov दक्षिण अफ्रीका में चमगादड़ों के समूह में पाया गया है और यह इन जंतुओं में विशेष रूप से फैलता है। अनुसंधानकर्ताओं ने इस बात का जिक्र किया कि अपने मौजूदा स्वरूप में NeoCov मानव को संक्रमित नहीं करता है, लेकिन यदि यह और अधिक परिवर्तित हुआ, तो यह शायद नुकसानदेह हो सकता है।
अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इस अध्ययन में, हमने अप्रत्याशित रूप से पाया कि NeoCov और इसके करीबी संबंधी PDF- 2180-Cov, मानव शरीर में प्रवेश करने के लिए कुछ प्रकार के बैट (चमगादड़) एंजियोटेंसिन कंवर्टिंग एंजाइम 2 (एसीई 2) का प्रभावी रूप से उपयोग कर सकते हैं। एसीई 2 कोशिकाओं पर एक रिसेप्टर प्रोटीन है, जो कोरोना वायरस को कोशिकाओं से जुड़ जाने और संक्रमित करने के लिए प्रवेश बिंदु प्रदान करता है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *