देहरादून की आशारोड़ी चेकपोस्ट पर कोरोना जांच शुरू, चार पॉजिटिव लोगों को वापस भेजा
देश भर में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने की संभावना के मद्देनजर देहरादून जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। देहरादून स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी आशारोड़ी चेकपोस्ट पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच आरंभ कर दी है। इसके तहत आज गुरुवार को 192 लोगों के सैंपल लेकर एंटीजन जांच की गई। इनमें चार कोरोना पॉजिविट को वापस भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि चारों पॉजिटिव दिल्ली के थे। उन चारों को एहतियात बरतने की सलाह देने के साथ ही उनके क्षेत्र की पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।
आज दोपहर अपर जिलाधिकारी अरविंद पांडे स्वास्थ्य विभाग, पुलिस टीम के साथ आशारोड़ी पहुंचे और बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की रेंडम जांच की गई। बताया जा रहा है कि जांच का मुख्य फोकस दिल्ली से आने वाले लोगों को लेकर था। अब दूसरे बॉर्डर पर भी रेंडम जांच का विचार किया जा रहा है। वहीं, पुलिस और जिला प्रशासन कोरोना को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं। पुलिस का बगैर मास्क पहने लोगों के खिलाफ चालान काटने का अभियान भी जारी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।