Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 13, 2024

भारत में कोरोना की गति पड़ी धीमी, मौत के आंकड़े चिंताजनक, उत्तराखंड में सैंपलिंग और टीकाकरण हुआ कम

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों और एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। देश में एक्टिव केस की तादाद 10 लाख से नीचे आ गई है, जो राहत की बात है।

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों और एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। देश में एक्टिव केस की तादाद 10 लाख से नीचे आ गई है, जो राहत की बात है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार 14 जून की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 70421 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मामलों की संख्या एक लाख से नीचे बनी हुई है। वहीं, बीते 24 घंटे में 3921 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है। मौतों के जो आंकड़े आ रहे हैं वो अभी चिंताजनक स्तर पर हैं।
घटी एक्टिव मरीजों की संख्या
नए मामले आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 29510410 हो गई है। देश में अब तक 3,74,305 लोगों की जानलेवा वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटों में 119501 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। अब तक 28162947 लोग इस गंभीर बीमारी को मात दे चुके हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 973158 है।
टेस्टिंग और टीकाकरण
संक्रमण दर 4.71 फीसदी पर है। संक्रमण दर लगातार 7वें दिन पांच प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में 1499771 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए हैं। अब तक कुल 254849301 डोज लोगों को लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1492152 टेस्ट किए गए हैं।
उत्तराखंड में नए संक्रमित घटे, हर दिन घट रही सैंपलिंग, टीके भी लगे कम
उत्तराखंड कोरोना के नए मामले निरंतर घट रहे हैं। साथ ही सैंपलिंग भी लगातार घट रही है। दावों के विपरीत सैंपलिंग आधे से कम हो गई है। ऐसे में कोरोना के मामले घटने को किस नजर से देखा जाए, ये सवाल भी लाजमी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार 13 जून की शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 263 नए संक्रमित सामने आए और सात लोगों की कोरोना से मौत हुई। एक दिन पहले शनिवार 12 जून को 463 कोरोना के नए संक्रमित मिले थे और इस अवधि में 19 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। साथ ही रविवार 13 जून को 629 लोग स्वस्थ हुए।
सैंपलिंग की स्थिति
उत्तराखंड में कोरोना की सैंपलिंग के लिए मुख्य सचिव और सीएम तीरथ सिंह रावत बैठकों में अधिकारियों को 40 हजार प्रतिदिन का लक्ष्य याद करा रहे हैं। वहीं, सैंपलिंग हर दिन घट रही है। 10 जून को 25538 सैंपल लिए गए थे। वहीं, 11 जून को 23234 लोगों के सैंपल लिए गए। 12 जून शनिवार को 19896 लोगों के सैंपल लिए गए। 13 जून को 14292 सैंपल लिए गए।
ब्लैक फंगस से अब तक 66 मौत
वहीं ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। अब तक विभिन्न अस्पतालों में 390 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 66 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 39 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। गनीमत है कि शनिवार से पिछली मौत के आंकड़े टोटल में नहीं जोड़े जा रहे हैं। पिछली 17 मई से लगातार पुरानी मौत के आंकड़ों को अर्जेस्ट किया जा रहा था। जो हो सकता है अब पूरा हो चुका है।
कुल एक्टिव केस 4633
उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 4633 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 93 से घटकर 87 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब 15 जून की सुबह छह बजे तक है। सुबह आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आठ बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक खुल रही हैं। वहीं, अन्य दुकानों के लिए दिन तय किए गए हैं।
सर्वाधिक संक्रमित देहरादून जिले में मिले
उत्तराखंड में रविवार 13 जून सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। देहरादून में 67, नैनीताल में 23, हरिद्वार में 55, उधमसिंह नगर में 22, चमोली में 11, बागेश्वर में 8, रुद्रप्रयाग में 5, अल्मोड़ा में 12, पिथौरागढ़ में 5, पौड़ी में 9, टिहरी में 20, उत्तरकाशी में 22, चंपावत में 11 नए संक्रमित मिले।
अब तक कुल 6935 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 336879 हो गई है। इनमें से 319559 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 6935 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.06 फीसद है। रिकवरी 94.86 फीसद है। वहीं, ब्लैक फंगस के विभिन्न अस्पतालों में अब तक 390 मामले सामने आए हैं। इनमें अब तक 66 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 39 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड शनिवार 12 जून को 463 कोरोना के नए संक्रमित मिले थे और इस अवधि में 19 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। शुक्रवार 11 जून को 287, गुरुवार 10 जून को 388 कोरोना के नए संक्रमित, बुधवार नौ जून को 513 कोरोना के नए संक्रमित मिले और 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई। मंगलवार आठ जून को 546 कोरोना के नए संक्रमित, सोमवार सात जून को 395 कोरोना के नए संक्रमित, रविवार छह जून को 446 नए कोरोना के संक्रमित मिले थे। वहीं, सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
टीकाकरण की संख्या में उतार चढ़ाव
उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो टीकों की संख्या भी घट रही है। रविवार 13 जून को 298 केंद्र में 29450 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। शनिवार 12 जून को 363 केंद्र में 38338 लोगों को, शुक्रवार 11 जून को 417 केंद्र में 43824 लोगों को, गुरुवार 10 जून को 467 केंद्रों में 48290 लोगों को, बुधवार नौ जून को 405 केंद्र में 38872 लोगों को, मंगलवार आठ जून को 438 केंद्र में 38993 लोगों को, सोमवार सात जून को 467 केंद्र में 24432 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे। कोवैक्सीन की उपलब्धता समाप्त होने के चलते 18 साल से लेकर 44 साल वालों को टीके की दूसरी डोज नहीं लग पा रही है। वहीं, निजी अस्पताल मैक्स में पैसे देकर यदि टीके लगाने हों तो स्लॉट उपलब्ध है।
87 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 87 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। संक्रमितों के लिहाज से ये संख्या घटती बढ़ती रहती है। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page