बाहरी राज्यों से दून आने वाले 784 लोगों के लिए गए कोरोना सैंपल, 19 निकले पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और तीसरी लहर के दृष्टिगत देहरादून प्रशासन भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। इसके तहत बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश करने वालों के कोरोना टैस्ट किए जा रहे हैं। गुरुवार को ऐसे 784 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए। इनमें से 19 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज आशारोड़ी चेकपोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले कुल 584 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 13 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके अलावा जौलीग्रांट एयरपोर्ट में 28 लोगों के आरटीपीसीआर तथा 37 के एंटीजन टैस्ट किए गए। इनमें एक व्यक्ति संक्रमित मिला। हिमाचल की तरफ से आने वाले 16 लोगों के कुल्हाल चेक पोस्ट पर सैंपल लिए गए। इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, देहरादून रेलवे स्टेशन में 119 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले।
सफाई के साथ ही शारीरिक दूरी व मास्क के पालन के निर्देश
जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद के बाजारों, मंडियों, होटल, गैस्ट हाउस, रेस्टोरेंट आदि स्थानों पर निरन्तर स्वच्छता बनाये रखने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही नगर निगम देहरादून व ऋषिकेश के साथ ही नगर पालिकाओं, नगर परिषद के अधिकारियों और उप जिलाधिकारियों को वस्तुस्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित सरकारी भवनों, दीवारों पर कोरोना वायरस के बचाव सम्बन्धी स्लोगन, पेन्टिंग लगवाने तथा व्यापारिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों एवं बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इन उपायों का पालन नहीं करता उनके विरूद्ध चालान की कार्रवाई के साथ ही आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाहीं भी करें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।