नेताओं को नियमों की छूट, कोरोना मचा रहा लूट, संक्रमितों का आंकड़ा 76 हजार के पार, आज मिले 491 संक्रमित, 12 मौत
उत्तराखंड में कोरोना के नियमों का राजनीतिक दलों और अन्य संगठनों के लोग जिस तरह माखौल उड़ा रहे हैं, उससे नहीं लगता है कि उत्तराखंड में कोरोना जल्द नियंत्रित हो सकेगा। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसे में कोरोना ने भी लूट मचा दी है। उत्तराखंड में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 76275 हो गया है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 69271 है। प्रदेश में कोरोना से कुल 1263 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 4967 हैं। चिंताजनक ये है कि मौत का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कल रात की अल्मोड़ा में भाजपा नेत्री नर्मदा तिवारी की भी कोरोना से मौत हो चुकी है। आज 491 कोरोना के नए संक्रमित मिले। 433 लोग स्वस्थ भी हुए। वहीं देहरादून हर दिन की तरह आज भी पहले स्थान पर रहा। आज देहरादून जिले में 179 नए संक्रमित मिले।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।