उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 24 लोगों की मौत, 90 स्थानों पर लॉकडाउन

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। 24 घंटे के भीतर 24 लोगों की मौत हुई। वहीं, 2160 लोग नए संक्रमित मिले। सोमवार 19 अप्रैल की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 532 लोग स्वस्थ हुए। साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 18864 हो गई है। उत्तराखंड में रविवार 18 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2630 नए संक्रमित मिले थे। 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। इससे पहले 17 अप्रैल की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 2757 नए संक्रमित मिले थे। साथ ही 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। इस दिन का आंकड़ा प्रदेश में 24 घंटे में सर्वाधिक संक्रमित और मौत का आंकड़ा है। वहीं, कंटेनमेंट जोन की संख्या 90 हो गई है। रात नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू है। सोमवार को कुल 676 टीकाकरण केंद्रों मे 43947 लोगों को टीके लगाए गए।
सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में मिले
उत्तराखंड में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 126193 हो गई है। इनमें से 102899 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1892 लोगों की अब तक कोरोना से जान जा चुकी है। आज सर्वाधिक देहरादून में 649 संक्रमित मिले। हरिद्वार में 461, नैनीताल में 322, उधमसिंह नगर में 224, टिहरी गढ़वाल में 142, पौड़ी गढ़वाल में 114 संक्रमित मिले।
90 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण जैसे जैसे पांव पसार रहा, उतनी तेजी से कंटेनमेंट जोन भी बनाए जा रहे हैं। ऐसे कंटेनमेंट जोन की संख्या 90 हो गई है। इनमें सभी तरह की सामाजिक, धार्मिक, व्यावसायिक गतिविधियां बंद हैं। लोगों ने घरों से निकलने की अनुमति नहीं है। यहां पूरी तरह लॉकडाउन है। आवश्यक वस्तुओं के लिए एक घर से एक ही व्यक्ति को मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। इनमें देहरादून में 44, हरिद्वार में आठ, नैनीताल में 26, पौड़ी में तीन, उत्तरकाशी में तीन, उधमसिंह नगर में एक, चंपावत में पांच स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।