भारत में कोरोना का कहरः नए केस साढ़े तीन लाख के पार, उत्तराखंड के कई शहरों में आज शाम से एक सप्ताह का कर्फ्यू
भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। सोमवार 26 अप्रैल की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में फिर एक दिन में सबसे ज़्यादा 352,991 नए कोविड-19 के केस दर्ज किए गए।

भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। सोमवार 26 अप्रैल की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में फिर एक दिन में सबसे ज़्यादा 352,991 नए कोविड-19 के केस दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 2,812 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार 25 अप्रैल की सुबह 3,49,691 नए कोविड-19 मामले सामने आए थे। वहीं 2767 लोगों की कोरोना से जान गई थी। सोमवार के दोनों ही आंकड़े सर्वाधिक हैं। साथ ही ये लगातार पांचवा दिन है, जब एक दिन मे कोरोना के तीन लाख से ज्यादा संक्रमित मिले।
उत्तराखंड में कई शहरों में लगा एक सप्ताह का लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को 4368 नए केस दर्ज किए गए और 44 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई। 25 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 1748 लोग स्वस्थ हुए और वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 35864 हो गई है। इससे पहले शनिवार 24 अप्रैल को 5084 नए संक्रमित मिले थे और 81 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। बढ़ते मामलों के बीच देहरादून में आज 26 अप्रैल की शाम से एक सप्ताह तक कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई। नैनीताल जिले में नगर निगम हल्द्वानी, नगर पालिका रामनगर में भी 26 अप्रैल की शाम सात बजे से तीन मई की सुबह तक कर्फ्यू लगा दिया है। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने भी पौड़ी के कोटद्वार व स्वर्गाश्रम लक्ष्मणझूला में सोमवार 26 अप्रैल शाम 7 बजे से 3 मई सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं। कर्फ्यू वाले सभी शहरों में आज सोमवार 26 अप्रैल की शाम पांच बजे तक बाजार खुले रहेंगे। इसके बाद सात बजे से नाइट कर्फ्यू पूरे प्रदेश में है। ऐसे में इन शहरों में 26 की शाम से तीन मई की सुबह तक कर्फ्यू रहेगा।
कुल संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार
उत्तराखंड में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 151801 पहुंच गया है। इनमें 110664 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 2146 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। रविवार को सर्वाधिक 1670 संक्रमित देहरादून जिले से मिले। हरिद्वार में 1144, नैनीताल में 438, पौड़ी में 390, उधमसिंह नगर में 200, टिहरी गढ़वाल में 110, चंपावत में 100 संक्रमित मिले।
सरकार के कदम
उत्तराखंड में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 163 हो गई है। यहां लॉकडाउन है। शादी, धार्मिक, सामाजिक आयोजन में 50 लोग ही एकत्र हो सकते हैं। बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वालों को अब रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। जिलाधिकारी अपने विवेक से लॉकडाउन लगा सकते हैं। साथ ही रविवाार को आज संपूर्ण राज्य में कोविड कर्फ्यू है। वहीं, हर शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। टीकारण की बात करें तो आज 523 केंद्रो में 20990 लोगों को टीके लगाए गए। वहीं, देहरादून के साथ ही नैनीताल के तीन शहरों में एक सप्ताह के लिए 26 अप्रैल की शाम से कर्फ्यू लगाया जा रहा है। रविवार को 523 टीकाकरण केंद्रों में 20990 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
163 स्थानों पर लॉकडाउन
लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे स्थानों में पूरी तरह से लॉकडाउन है। वहां सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियों के साथ ही स्कूल व बैंक आदि बंद किए जा रहे हैं। लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार से एक सदस्य ही आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जा सकता है। ऐसे क्षेत्रों में देहरादून में 60, हरिद्वार में 10, नैनीताल में 41, पौड़ी में चार, उत्तरकाशी में 16, उधमसिंह नगर में 15, चंपावत में 11, चमोली में एक, टिहरी में चार, रुद्रप्रयाग में एक कंटेनमेंट जोन हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।