क्रिकेट में भी कोरोना का अतिक्रमण, सचिन तेंदुलकर के बाद युसूफ पठान भी हुए संक्रमित
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/03/युसूफ.png)
क्रिकेट में भी कोरोना ने अतिक्रमण कर दिया है। भारतीय पूर्व क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बाद अब भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर युसूफ पठान भी कोरोना संक्रमित हो गए। सचिन के साथ युसूफ पठान के भी हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड रोड युसूफ ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। युसूफ ने ट्विटर पर लिखा कि मैं हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने अपने आप को घर में क्वारंटाइन कर लिया है और सभी आवश्यक सावधानी और आवश्यक दवाएं ले रहा हूं। मैं उन लोगों से निवेदन करूंगा जो मेरे संपर्क में आए हैं। ऐसे सभी लोग जल्द से जल्द अपनी जांच करवाएं।
इंडियन लीजेंड्स की टीम ने वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम की कप्तानी सचिन के हाथों में थी और उनके साथ इस टीम में हाल ही में संन्यास लेने वाले यूसुफ पठान भी खेल रहे थे। वह भी सचिन के साथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सचिन के कोरोना संक्रमित होने के ट्विटर पर यूसुफ ने उनके बेहतर स्वास्थ की कामना वाला संदेश किया था।
पढ़ेंः सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना संक्रमित, परिवार के अन्य लोग निगेटिव, खुद ट्विट कर दी जानकारी
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
कोरोना की यह दूसरी लहर खतरनाक है, सरकार लापरवाही बरत रही है जो चिंता की बात है