इधर कुंभ निपटा और हरिद्वार में लगा दिया गया कोरोना कर्फ्यू, तीन मई की सुबह तक रहेगा जारी, देखें नियम और जिले की स्थिति
हरिद्वार में लगातार कोरोना का हमला होता रहा और इस जिले में कोरोना के वर्तमान में 11892 एक्टिव केस हैं। अब जैसे ही कुंभ समापन हुआ, ठीक उसके बाद हरिद्वार जनपद में भी कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया। जो तीन मई की सुबह तक लागू रहेगा।
अंतिम शाही स्नान के बाद 27 अप्रैल को हरिद्वार कुंभ मेला संपन्न हो गया। इस दौरान हरिद्वार में लगातार कोरोना का हमला होता रहा और इस जिले में कोरोना के वर्तमान में 11892 एक्टिव केस हैं। अब जैसे ही कुंभ समापन हुआ, ठीक उसके बाद हरिद्वार जनपद में भी कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया। जो तीन मई की सुबह तक लागू रहेगा।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मंगलवार देर शाम इस बारे में निर्देश जारी किए। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही छूट रहेगी।
हरिद्वार जिले की स्थिति
मंगलवार 27 अप्रैल की शाम को जारी की गई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक हरिद्वार में कोविड-19 के 1024 नए संक्रमित मिले। अब तक हरिद्वार में कुल संक्रमितं की संख्या 22255 हो गई है। इनमें से 16565 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में इस जिले में 1892 एक्टिव केस हैं और अब तक 235 लोगों की मौत हो चुकी है।
कुंभ के चलते यहां था रात्रि कर्फ्यू
हरिद्वार जनपद में कोरोना संक्रमण के हर रोज औसतन 700 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में कोरोना की दूसरी लहर में 200 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। हरिद्वार में कुंभ के मद्देनजर 30 अप्रैल तक केंद्र व राज्य सरकार की विशेष गाइडलाइन लागू थी। इसलिए जिले में केवल रात्रि कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा था।
अब लागू किया गया कर्फ्यू
मंगलवार को कुंभ का अंतिम शाही स्नान संपन्न होने के चंद घंटे बाद जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनपद में कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए तीन मई तक पूर्णत: कोरोना कर्फ्यू के निर्देश जारी कर दिए। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनपदवासियों से कोरोना कफ्र्यू का पालन करने की अपील की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने जनपदवासियों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए जनपद के सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को तीन मई तक पूर्णत: कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
कर्फ्यू के नियम
-फल-सब्जी, डेरी, बेकरी, मीट-मछली, राशन, पशु चारा की दुकानें शाम चार बजे तक खुलेंगी।
-चिकित्सालय व मेडिकल स्टोर 24 घंटे खुले रह सकेंगे।
-फैक्ट्री कर्मचारियों को ड्यूटी आने-जाने की छूट रहेगी।
-होम डिलीवरी वाले होटल-रेस्टोरेंट भी खुलेंगे।
-पेट्रोल पंप व गैस आपूर्ति पूरे समय खुली रहेगी।
-आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों और सरकारी वाहनों को केवल ड्यूटी आवागमन के लिए छूट।
-हवाई जहाज, ट्रेन व बस से यात्रा करने वालों को आवागमन में छूट रहेगी।
-शादी व संबधित समारोह में प्रतिबंधों के साथ छूट, बरात घरों में 50 फीसद लोग उपस्थित रह सकेंगे।
-शव यात्रा वाहन को छूट रहेगी, अंतिम संस्कार में केवल 20 और अस्थि विसर्जन में पांच व्यक्ति शामिल होंगे।
-आवश्यक सेवा को छोड़कर प्रदेश व केंद्र सरकार के सभी विभागों के कार्यालय बंद रहेंगे।
-मालवाहक वाहनों के आवागमन में रहेगी छूट
-पोस्ट ऑफिस और बैंक अपने नियम समय तक खुले रहेंगे
उत्तराखंड में कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। मंगलवार 27 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट ने अब तक के कोरोना के एक दिन के सारे आंकड़े तोड़ दिए। 5703 नए संक्रमित मिले और 96 लोगों की 24 घंटे में कोरोना से मौत हुई। इसी माह अप्रैल में ये तीसरी बार है कि जब एक दिन में पांच हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। इससे पहले सोमवार 26 अप्रैल को 5058 नए संक्रमित मिले। वहीं, 67 लोगों की मौत हुई थी और 1601 लोग स्वस्थ हुए। रविवार को 4368 नए केस दर्ज किए गए थे और 44 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई थी। इससे पहले शनिवार 24 अप्रैल को 5084 नए संक्रमित मिले थे और 81 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।
मंगलवार को 1471 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 43032 हैं। वहीं, अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 162562 हो गई है। इनमें से 113763 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक 2309 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में, हरिद्वार दूसरे नंबर पर
कोरोना का कहर देहरादून और हरिद्वार में सर्वाधिक है। देहरादून में 2218 नए संक्रमित मिले, वहीं, हरिद्वार में 1028 नए संक्रमित मिले। नैनीताल में 848, उधमसिंह नगर में 397, उत्तरकाशी में 242, टिहरी गढ़वाल में 204, पौड़ी में 132, चमोली में 214 और अलमोड़ा में 189 संक्रमित मिले। उधर आज 601 केंद्र में 39180 लोगों को टीके लगाए गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।