उत्तराखंड में कोरोना ने सारी हदें की पार, 5084 नए संक्रमित, रिकॉर्ड 81 मौत, उठी पूर्ण लॉकडाउन की मांग, 28 तक सरकारी कार्यालय बंद

उत्तराखंड में कोरोना ने सारी हदें पार कर दी और पांच हजार से अधिक नए संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार 24 अप्रैल की शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे के भीतर 5084 नए संक्रमित मिले। वहीं, 81 लोगों की कोरोना से मौत हुई। 23 अप्रैल को प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 49 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, 17 अप्रैल को मौत के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए थे। इस दिन 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। इससे पहले सबसे ज्यादा नये कोरोना संक्रमित 21 अप्रैल को मिले थे। उस दिन 4807 संक्रमित पाए गए थे।
सरकार के कदम
उत्तराखंड में सरकार की ओर से टीकाकरण अभियान जारी है। शनिवार को 606 केंद्र में 41222 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए हैं। वहीं, सरकारी कार्यालयों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। साथ ही बाजारों में भी इसका अभियान चल रहा है। प्रदेश में आज शनिवार को देहरादून में दिन में भी कोविड कर्फ्यू लगाया गया था। वहीं, रविवार को पूरे प्रदेश में कोविड कर्फ्यू है। हर शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा रहा है। वहीं, अभी तीन दिन तक सरकारी कार्यालय बंद करने के आदेश थे। इसे बढ़ाकर 28 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
एक्टिव मरीज बढ़कर हुए 33 हजार के पार
उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 33330 पहुंच गई है। 1466 लोग शनिवार को स्वस्थ हुए। 2102 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। शनिवार को सर्वाधिक संक्रमित 1736 देहरादून में मिले। हरिद्वार में 958, नैनीताल में 592, उधमसिंह नगर में 378, चंपावत में 321, पौड़ी गढ़वाल में 301, टिहरी में 190, पिथौरागढ़ में 123, अल्मोड़ा में 117 संक्रमित मिले।
155 स्थान पर लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते हमले के बीच उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब प्रदेश के 155 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन है। यहां एक किस्म से लॉकडाउन है। सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक गतिविधियां यहां प्रतिबंधित हैं। बैंक भी बंद करने के आदेश हैं। लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार का एक सदस्य ही आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेतन तक जा सकता है। ऐसे स्थानों में देहरादून में 63, हरिद्वार में 10, नैनीताल में 40, पौड़ी में चार, उत्तरकाशी में 13, उधमसिंह नगर में 11, चंपावत में आठ, चमोली में एक, टिहरी में चार, रुद्रप्रयाग में एक कंटेनमेंट जोन है।
कोविड-19 महामारी रोकने को लॉकडाउन की घोषणा करे सरकार
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मोहन खत्री ने कोरोना महामारी के उत्तराखंड में बढ़ते संक्रमण के चलते कहा कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मांग करने के साथ ही कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यही सार्थक उपाय है। अन्यथा देर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य मे कोविड के मरीज दूर दूर से इलाज करवाने आ रहे हैं। उन्हें कोविड टेस्ट करवाने में दिक्कतो का सामना करना पड रहा है। इसलिए टेस्टिंग सर्विस ज्यादा खोली जाए।
मोहन खत्री ने कहा कि मरीजों के लिए बेडो की व्यवस्था सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में की जाए। इसकी जानकारी मरीजो को देने के लिए कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि दो से तीन सप्ताह का लॉकडाउन लगाना जरूरी है। साथ ही होम आइसोलेशन वाले लोगों के लिए किट की पर्याप्त व्यवस्था हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
उत्तराखंड में भी कोरोना आउट आफ कंट्रोल हो गया है