एक बार फिर से कोरोना का हमला, गाजियाबाद और नोए़डा में पांच स्कूल किए गए बंद
एक बार फिर देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा के कई स्कूलों के छात्रों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद से 5 स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
एक बार फिर देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा के कई स्कूलों के छात्रों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद से 5 स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बुधवार को भी गाजियाबाद के एक और स्कूल के 10वीं के छात्र की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस स्कूल को भी बंद कर दिया गया है। बता दें कि हाल ही में गाजियाबाद में दो निजी स्कूलों के तीन छात्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। स्कूलों के अधिकारियों ने बताया कि वायरस के संक्रमण की शृंखला को तोड़ने के लिए एहतियाती कदम के रूप में तीन दिनों के लिए स्कूल को बंद करने की घोषणा की है, जबकि नोएडा स्थित स्कूल में एक सप्ताह तक ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई होगी।वहीं नोएडा क्षेत्र में एक स्कूल से संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए थे, जिनमें तीन शिक्षक थे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी थी। नोएडा में जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने ऑनलाइन माध्यम से कक्षा शुरू करने का निर्णय किया है। स्कूल के एक अधिकारी ने बताया कि हमने ऑनलाइन माध्यम में जाने और स्कूल को पूरी तरह सेनिटाइज करने का निर्णय किया है। छात्र अब 18 अप्रैल को वापस लौटेंगे। जो लोग संक्रमित हुए हैं उन्हें रैपिड एंटीजन रिपोर्ट साथ लाना होगा।
भारत में बुधवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,088 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो कल से 36.6 प्रतिशत ज़्यादा हैं। मंगलवार की सुबह तक एक दिन 796 मामले दर्ज किए गए थे। पिछले 24 घंटों में दर्ज हुई मौतों की संख्या भी बढ़ी है। आज जहां 26 मौतें दर्ज हुई हैं, वहीं कल ये संख्या 19 थी।





