नमक की डली को मिश्री की मिठास में बदलना, आप भी सकते हैं ऐसा

यदि हम हाथ में नमक की डली लेकर उसे मिश्री की मिठास में बदल दें तो इसे आप क्या कहेंगे। ये चमत्कार नहीं है जनाब। इसे करने के लिए सिर्फ अभ्यास की जरूरत है। जो आप हाथ की सफाई से करेंगे और दूसरे को लगेगा कि आपने कोई चमत्कार कर दिया है। इसकी विधि हम आपको बताने जा रहे हैं।
सामग्री और विधि
इस काम के लिए हमें आधा ईंच के करीब नमक की दो डली चाहिए। साथ ही इतनी ही मात्रा में दो डली मिश्री की भी जरूरत पड़ेगी। इसके बाद आपको अपने एक हाथ के अंगूठे और उसके साथ वाली अंगुली बीच इस तरह से मिश्री छिपानी होगी कि वह सामने वाले को दिखाई न दे। फिर उसी हाथ की हथेली में नमक की डली रखकर दर्शक में से किसी एक को बुलाकर उसे उठाकर चखने को कहेंगे।
इस पर दर्शक नमक को चखने पर स्वाद नमकीन बताएगा। इसके बाद नमक की डली को हथेली में रखने के बाद मुट्ठी बंद करेंगे। जादू व मंत्र पढ़ने का उपक्रम करेंगे। हाथों को हिलाएंगे। इसी दौरान नमक की डली को गिरा देंगे। साथ ही मिश्री की डली को सरकाकर मुट्ठी में पहुंचा देंगे। फिर हथेली खोलकर दर्शक को चखने को कहेंगे। वह मीठा स्वाद के कारण चक्कर में पढ़ जाएगा।
तथ्य और सावधानियां
इस प्रक्रिया में हाथ की सफाई की जरूरत पड़ती है। जो निरंतर अभ्यास से ही सीख पाओगे। नमक और मिश्री की डली की पहचान बनाकर रखें। कहीं उलटा न हो जाए। अंगूठो और अंगुली के गैप में मिश्री की डली किसी को नजर नहीं आनी चाहिए। इस प्रक्रिया के अभ्यास के दौरान हाथ में मिश्री की डली छिपाकर उसी हाथ से घर में छोटे मोटे काम करने की आदत डालनी चाहिए। ताकी आप देर तक हाथ में डली छिपाकर रख सको।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।