जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी पर विवाद, रोहित ने बीजेपी से लगाई गुहार, नोएडा पुलिस ने चला दांव
छत्तीसगढ़ के न्यायालय के गिरफ्तारी वारंट को लेकर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले स्थित इंदिरापुरम में रोहित के दरवाजे पहुंची तो उसे काफी देर इंतजार करना पड़ा। जब नोएडा पुलिस वहां पहुंची तो रोहित रंजन के घर पर ही छत्तीसगढ़ और नोएडा पुलिस के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई। इसी दरमियान रोहित रंजन को पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट दिखाया। छत्तीसगढ़ पुलिस ने ये भी कहा कि अगर वो चाहे तो परिवार के किसी सदस्य को साथ लेकर चल सकते हैं। या नोएडा पुलिस का भी कोई आदमी साथ चल सकता है।
हांलाकि इससे पूर्व रोहित रंजन ने सीएम योगी, सीएमओ को ट्वीट करके मदद की गुहार लगाई है और सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों में बहस चालू चलती रही। अंतत: नोएडा पुलिस ने रोहित रंजन को किसी अन्य मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसे किसी गुप्त स्थान पर ले जाया गया है।
बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये क़ानूनन सही है @myogiadityanath @SspGhaziabad @adgzonelucknow
— Rohit Ranjan (@irohitr) July 5, 2022
रोहित रंजन कुछ दिनों से जी न्यूज में एंकरिंग कर रहे हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी के एक बयान को गलत संदर्भ में पेश करने की वजह से ये विवाद सामने आया था। वायनाड की एक घटना को लेकर राहुल गांधी के बयान को उन्होंने उदयपुर की घटना से जोड़कर दर्शा दिया था। इस मामले में रोहित रंजन की ओर से साफ किया गया था कि उनके कार्यक्रम में गलत जानकारी प्रसारित हो गई थी। वह इसके लिए माफी मांगते हैं। वहीं, इस मामले में राजस्थान, छत्तीसगढ़ में रोहित रंजन के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए गए हैं।
पढ़ें: जी टीवी के एंकर, सांसद सहित कई के खिलाफ मुकदमा, राहुल गांधी के बयान को लेकर ऐसे फैलाया झूठ
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।