भारत में नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, 24 घंटे में चार हजार से अधिक मौत, उत्तराखंड में ब्लैक फंगस का हमला

भारत में कोरोना से मौत सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक भारत में कोरोनावायरस से तीन लाख लोगों की मौत हो गई है। पिछले साल फरवरी से देश में वायरस के मामले मिलने शुरू हुए थे और तबसे रोज हजारों लोगों की मौत हो रही है। साथ ही लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर की पीक हम पार कर चुके हैं और मामले लगातार नीचे आ रहे हैं। इसके बावजूद मौत कम होने का नाम नहीं ले रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार 24 मई की सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2.22 लाख नए मामले दर्ज हुए हैं और इस अवधि में 4,454 लोगों की मौत हुई है।
टेस्टिंग बढ़ी तो टीकाकरण हुआ कम
कोरोना के नए मामलों में सोमावर की सुबह 222315 नए केस मिले। अब तक देश में कोविड से 26752447 लोग संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही वर्तमान में कुल 2720716 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में 302544 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं, 24 घंटे में कुल 1928127 टेस्टिंग की गई। अब पॉजिटिविटी रेट 11.53 फीसद है। वहीं, 24 घंटों में 942722 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। ये संख्या भी बहुत कम है। टीकाकरण की शुरूआत में एक राज्य ही एक दिन में एक लाख के आसपास टीकाकरण कर रहा था। अब तक देश में कुल 196051962 लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं।
पिछले सात दिन में नए केस और मौत के आंकड़े
यदि हम पिछले सात दिन की बात करें तो 23 मई को कोरोना के 240842 नए केस और 3741 की मौत, 22 मई को कोरोना के 257299 नए केस और 4194 मौत, 21 मई को कोरोना के 259551 नए केस और 4209 मौत, 20 मई को 276110 नए केस और 3874 की मौत, 19 मई को 267334 नए केस और 4529 की मौत, 18 मई को 263533 नए केस और 4329 मौत, 17 मई को 281386 नए केस और 4106 लोगों की मौत दर्ज की गई।
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस का हमला
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के नए केस में मामूली बढ़त देखी गई। 23 मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3050 नए केस दर्ज किए गए। 53 लोगों की कोरोना से मौत हुई और 6173 लोग स्वस्थ हुए। शनिवार 22 मई को 2903 नए संक्रमित मिले थे। अब प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस साठ हजार से घटकर 54735 रह गए हैं। प्रदेश में टीकाकरण भी कम हो रहा है। पहले सामान्य दिनों के हिसाब से टीकाकरण एक चौथाई से भी कम रह गया है। कंटेनमेंट जोन भी 541 से घटकर 492 हो गए हैं। उत्तराखंड में 25 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू है। वहीं प्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक कुल 111 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 10 की मौत हो चुकी है और 3 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।
घट रही है टीकाकरण की संख्या
अब तक उत्तराखंड में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार सात मई को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो रविवार को 168 केंद्रों में 9769 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। शनिवार को 238 केंद्र में 12957 लोगों को, शुक्रवार को 231 केंद्र में 14860 लोगों को, गुरुवार 20 मई को 295 केंद्रों में 15959 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे। ये संख्या पहले लगाए जा रहे टीकों की अपेक्षा एक चौथाई है। साथ ही कंटेनमेंट जोन 531 से बढ़कर 541 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है।
सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में मिले
उत्तराखंड में शनिवार को भी सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून में मिले। देहरादून में 716, नैनीताल में 224, हरिद्वार में 364, उधमसिंह नगर में 536, चमोली में 161, बागेश्वर में 45, रुद्रप्रयाग में 178, अल्मोड़ा में 54, पिथौरागढ़ में 182, पौड़ी में 144, टिहरी में 276, उत्तरकाशी में 96, चंपावत में 73 नए संक्रमित मिले।
मौत की दर 1.85 प्रतिशत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 313519 हो गई है। इनमें से 247603 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 5805 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 1.85 है, जो कल शनिवार को यही थी। चिंताजनक बात ये है कि मौत के मामले कई कई दिन बाद दर्ज हो रहे हैं। इससे साफ है कि पहले आंकड़े छिपाए गए थे। वहीं, रिकवरी 77.98 फीसद है।
पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड में शनिवार 22 मई को 2903 नए संक्रमित मिले थे। शुक्रवार 21 मई को 3626, गुरुवार 20 मई को 3658 नए संक्रमित, बुधवार 4492 नए संक्रमित, मंगलवार 18 को 4785, सोमवार 17 मई 3719 नए संक्रमित, रविवार 16 मई को 4496 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
492 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 492 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। संक्रमितों के लिहाज से ये संख्या घटती बढ़ती रहती है। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है।
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के अब तक 111 संक्रमित मिले हैं। इनमें कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है। 3 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज कर दिया गया है। एम्स ऋषिकेश में ही म्यूकोर माइकोसिस के कुल 74 मरीज आ चुके हैं। यहां इस बीमारी से मृतकों का आंकड़ा 6 हो गया है। एक मरीज को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब एम्स में म्यूकोर माइकोसिस के 67 रोगी भर्ती हैं।