Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 19, 2025

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, पीएम मोदी का पुतला फूंका

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार और हिन्दू मंदिरों में हो रही तोड़फोड़ के विरोध में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बांग्लादेश की सरकार पर पर्याप्त कूटनीतिक दबाव न बनाने का आरोप लगाते हुए पीएम का पुतला दहन भी किया। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। ऐसे प्रदर्शन राज्यभर के जिलों और शहरों में किए गए। देहरादून में महानगर कांग्रेस के तत्वावधान में ये प्रदर्शन एश्लेहाल चौक पर किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस मौके पर देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार ने पर्याप्त प्रयास नहीं किये। अगर बांग्लादेश की सरकार नहीं मानती, तो बांग्लादेश पर तत्काल आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएं। गोगी ने कहा कि कांग्रेस परिवार बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे बर्ताव से अत्यंत क्षोभ में है। कांग्रेस अपने निर्माण के समय से भारतीय उपमहाद्वीप में धर्मनिरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द की सबसे प्रमुख पैरोकार रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक शक्तियों के कृत्यों के कारण हुए देश के दुर्भाग्यपूर्ण बंटवारे के बाद जब देश में साम्प्रदायिक शक्तियों ने लोगों के मन में विद्वेष और घृणा भर रखी थी, तब कांग्रेस ने देश में सुशासन और धर्मनिपेक्ष शासन पर आधारित राजनीतिक व्यवस्था की स्थापना की। इसका देश को लाभ भी मिला। आज विश्व मे अनेक देशों में साम्प्रदायिक, कट्टरपंथी शक्तियां मजबूत हो रही हैं। इससे पूरी मानव सभ्यता को ही खतरा उत्पन्न हो गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो उत्पीड़न की घटनाएं हुई हैं, वे इसी वैश्विक प्रवृत्ति को परिलक्षित करती हैं। बांग्लादेशी हिंदुओं के इस संकटकाल में कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार को अविलंब बांग्लादेश की सरकार, विश्व के प्रमुख देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों पर कूटनीतिक दबाव बनाकर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे उत्पीड़नकारी व्यवहार और उनके पूजास्थलों पर हो रही तोड़फोड़ के कृत्यों पर रोक लगाने हेतु निर्देशित करे। यदि आवश्यकता पड़े तो सरकार बांग्लादेश की सरकार के विरुद्ध आर्थिक प्रतिबंध और अन्य कार्रवाई करने में संकोच न करे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष डॉ विजेंद्र पाल, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, अभिनव थापर, राजकुमार जायसवाल, वीरेंद्र पवार, ललित भद्री, मनीष गर्ग, रामबाबू, आयुष सेमवाल, निहाल सिंह, अरविंद गुरूंग, हरीश मेहरा, सुरेश मेहरा, मरगुब आलम, आदर्श सूद, करण कनौजिया, अनिकेत सिंह, महेंद्र सिंह, पूनम कंडारी, वंदना राही, पूजा राही, अर्जुन शर्मा, विजय प्रसाद भट्ट, सावित्री थापा, मंजू चौहान, सुनीता गुप्ता, मालती देवी, सूरज चौहान, शहजाद अंसारी, रवि हसन, शकील अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, फारुख राव, अजहर समीर अंसारी, शाहिद अंसारी, मोहम्मद इस्लाम, अमजद खान, दलवीर भतृवाल, भूपेंद्र यादव, अशोक कुमार, राजेश सिंह पुंडीर, मनीष सिंह, रिपु दमन सिंह, मुकेश, अभिषेक थापा, विकास नेगी आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page